जय भानुशाली–माही विज का 14 साल बाद अलग होने का फैसला, सोशल मीडिया पर कंफर्म किया तलाक

KNEWS DESK- टीवी इंडस्ट्री से एक भावुक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। छोटे पर्दे के पावर कपल कहे जाने वाले जय भानुशाली और माही विज ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें कपल पहले खारिज करता रहा, लेकिन अब जय भानुशाली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए सेपरेशन की पुष्टि कर दी है।

जय भानुशाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने जीवन के सफर में अलग-अलग रास्ते चुनने का फैसला लिया है, लेकिन इसके बावजूद वे एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करते रहेंगे। जय ने साफ कहा कि शांति, करुणा और इंसानियत उनके जीवन के मूल सिद्धांत रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

जय ने अपने नोट में बच्चों का जिक्र करते हुए लिखा कि तारा, खुशी और राजवीर के लिए वे हमेशा बेस्ट पैरेंट्स बनने की कोशिश करेंगे। दोनों मिलकर बच्चों के हित में फैसले लेंगे और को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे। जय ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अलगाव में कोई ‘विलेन’ नहीं है और न ही किसी तरह की नकारात्मकता।

उन्होंने लिखा, “हमने नाटक नहीं, शांति का रास्ता चुना है। कृपया किसी तरह की अफवाह या भ्रम फैलाने से पहले यह जरूर समझें।” जय ने यह भी कहा कि भले ही वे पति-पत्नी के रूप में साथ न रहें, लेकिन दोस्ती और आपसी सम्मान बना रहेगा।

माही विज ने भी शेयर की वही स्टोरी

जय के इस पोस्ट के कुछ ही समय बाद माही विज ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही संदेश शेयर किया, जिससे साफ हो गया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है।

शादी से लेकर अब तक का सफर

जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी। साल 2017 में दोनों ने राजवीर और खुशी को गोद लिया, जबकि 2019 में उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ। शादी के करीब 15 साल बाद अब दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं जय और माही?

काम की बात करें तो जय भानुशाली इन दिनों टीवी शो ‘हम रहें ना रहें हम’ में नजर आ रहे हैं। वहीं माही विज ‘सहर होने को है’ नाम के सीरियल का हिस्सा हैं। फैंस के लिए यह खबर भले ही दुखद हो, लेकिन कपल का परिपक्व और शांतिपूर्ण रवैया इस मुश्किल फैसले को एक अलग ही गरिमा देता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *