विराट कोहली की तारीफ करने पर ट्रोल हुए जावेद अख्तर, ट्रोलर्स को दिया मुहतोड़ जवाब

KNEWS DESK, रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसे भारत ने आसानी से 50 ओवर से पहले हासिल कर लिया। विराट कोहली ने शानदार शतक (100*) जड़ा, जबकि श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि पाकिस्तान के लिए रास्ते लगभग बंद हो गए हैं।

जावेद अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ की, ट्रोल्स से हुए जूझ 

भारत की जीत के बाद बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर ने विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया और लिखा, “विराट कोहली जिंदाबाद…हम सभी को आप पर बहुत गर्व है।” जावेद अख्तर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन कुछ ट्रोल्स को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया।

ट्रोल्स ने किया कमेंट, जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब

एक ट्रोल हिमांशु जैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “जावेद, बाबर का बाप कोहली है. बोलो जय श्री राम।” इस पर जावेद अख्तर ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “मैं तो बस ये कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है।”

चैंपियंस ट्रॉफी की एकतरफा जीत: पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप

चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से 50 ओवर से पहले हासिल कर लिया, जिसमें विराट कोहली का शतक और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी प्रमुख रही।

इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना होगा।

About Post Author