KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर और चहेती एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों बोटोक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हुई, जिसके बाद कई यूजर्स ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने अपने लिप्स पर बोटोक्स या किसी तरह की कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करवाई है। अब इन तमाम अटकलों पर खुद जैस्मिन भसीन ने खुलकर बात की है और बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष भी रखा है।
बोटोक्स पर उठे सवालों का दिया करारा जवाब
एक इंटरव्यू में जैस्मिन से पूछा गया कि इन दिनों एक्ट्रेसेस के बोटोक्स और प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, और उनका नाम भी इसमें जोड़ा जा रहा है। इस पर जैस्मिन ने साफ शब्दों में कहा, हां, सच में बहुत रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एक्ट्रेसेस प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स करवाती हैं, तो उसमें गलत क्या है? सबकी अपनी बॉडी है, अपनी शक्ल है, अपनी रिक्वायरमेंट है। जो-जो करवाना चाहे, वो करवा सकता है। जैस्मिन ने बताया कि उनके लुक को लेकर जो बातें हो रही थीं, वो दरअसल एक हादसे और मेकअप की वजह से हुआ था। मुझे बहुत सारे मैसेज आए कि मैंने लिप्स पर कुछ करवाया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। एक हादसे की वजह से मेरे लिप्स में सूजन आ गई थी और ऊपर से मेकअप आर्टिस्ट ने उसे और बड़ा बना दिया। मुझे उस वक्त वो अच्छा लग रहा था, लेकिन बाद में समझ आया कि वो लुक मेरे फेस पर अच्छा नहीं लग रहा था।”
“अपना बेस्ट दिखना चाहती हूं” – जैस्मिन भसीन
जैस्मिन ने बेहद आत्मविश्वास के साथ कहा कि अगर भविष्य में उनकी उम्र बढ़ने के साथ कुछ बदलाव आते हैं और उन्हें लगता है कि कुछ चीजें ठीक करनी हैं, तो वो जरूर करेंगी। मुझे अच्छा फील करना है, प्रीटी फील करना है और अपना बेस्ट दिखना है। अगर कुछ करूंगी भी तो खुद को अच्छा बनाने के लिए करूंगी, खराब करने के लिए नहीं। और अगर कुछ गड़बड़ हो गई, तो ट्रोल कर लेना – वैसे भी लोग कुछ ना करने पर भी ट्रोल करते हैं।”