KNEWS DESK – टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि शो की शुरुआत जुलाई में मानी जा रही है, लेकिन उससे पहले ही कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। शो को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करेंगे। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है — मशहूर सोशल मीडिया स्टार और अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी ने इस शो में आने से इनकार कर दिया है।
मेकर्स का ऑफर, लेकिन जन्नत का इनकार
इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस ताजा खबर’ नाम के पेज ने खुलासा किया है कि ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने जन्नत जुबैर को शो का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था। लेकिन जन्नत ने यह ऑफर ठुकरा दिया है। फिलहाल वह करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रही हैं और माना जा रहा है कि वह फिलहाल अपनी इमेज और करियर के वर्तमान ग्राफ को लेकर काफी सेलेक्टिव हैं।
क्या फैसल शेख हैं पीछे की वजह?
फैन्स के बीच इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि जन्नत ने ‘बिग बॉस’ का ऑफर इसलिए ठुकराया क्योंकि कुछ समय पहले फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसु को भी इस सीज़न के लिए अप्रोच किया गया था। दोनों के बीच लंबे समय से अच्छी दोस्ती थी, लेकिन कुछ महीनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में आईं।
ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में आमने-सामने आने से बचने के लिए जन्नत ने यह फैसला लिया हो। हालांकि, इस बारे में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इन सेलेब्स को किया जा चुका है अप्रोच
अब तक जो लीक लिस्ट सामने आई है, उसके अनुसार बिग बॉस 19 के लिए जिन सेलेब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है, उनमें शामिल हैं| कनिका मान, अलीशा पंवार, अपूर्वा मुखीजा (रिबेल किड), डेजी शाह, धीरज धूपर, मुनमुन दत्ता, कृष्णा श्रॉफ, राम कपूर, खुशी दुबे, राज कुंद्रा, डीनो जेम्स, मासूम शर्मा (सिंगर), ममता कुलकर्णी, बाबिल खान, हालांकि इनमें से किसी भी नाम की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई है।