KNEWS DESK – टीवी की चहेती एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर एक बार फिर अपने शानदार अंदाज से चर्चा में हैं। अपने लेटेस्ट फोटोशूट के जरिए उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ एक्टिंग की क्वीन हैं बल्कि फैशन और स्टाइल की दुनिया में भी उनका कोई मुकाबला नहीं।
)
ट्रेडिशनल लुक में छाईं जन्नत
हाल ही में जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाले खूबसूरत लहंगे में जन्नत किसी रॉयल राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। वी-नेक ब्लाउज़, हैवी जूलरी, खुले बाल और स्टाइलिश दुपट्टा – इन सभी एलिमेंट्स ने उनके लुक को और भी ग्रेसफुल और एलिगेंट बना दिया है।
)
फैंस कर रहे हैं तारीफों की बौछार
तस्वीरें शेयर करते ही सोशल मीडिया पर जन्नत के इस नए अवतार को लेकर फैंस की तारीफों की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा,आप किसी सुंदर महल की राजकुमारी लग रही हैं।” तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया| प्रीटि गर्ल फॉरएवर।” हर तस्वीर में जन्नत की मासूमियत और रॉयल एलिगेंस साफ झलक रही है, जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
)
इससे पहले भी जन्नत का एक ब्लैक शोल्डरलेस ड्रेस वाला लुक खूब वायरल हुआ था। उस लुक में उन्होंने ग्लैमरस स्टाइल को अपनाया था, जिसमें ब्लैक ग्लव्स, स्लिक डायमंड ज्वेलरी और हाई बन हेयरस्टाइल के साथ वह किसी हॉलीवुड डीवा से कम नहीं लग रही थीं। जन्नत की यह स्टाइलिंग सेंस और एक्सप्रेशन्स फैंस के दिलों को छू गए थे।
)
बचपन से चमका है जन्नत का सितारा
बता दें कि जन्नत जुबैर ने महज 8 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनका पहला शो ‘दिल मिल गए’ था, जिसके बाद उन्होंने ‘फुलवा’, ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’, ‘तू आशिकी’, और ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ जैसे कई हिट शोज़ में दमदार अभिनय किया। इसके साथ ही उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ में भी अहम भूमिका निभाई थी।