KNEWS DESK – सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में है। शो को लेकर मेकर्स की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। शो का प्रोमो भी शूट किया जा चुका है और इसे जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा सकती है।
जन्नत जुबैर बनेंगी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर फेस जन्नत जुबैर ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकती हैं। शुरुआत में जन्नत ने इस शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था, लेकिन अब खबर है कि मेकर्स के साथ दोबारा बातचीत के बाद उनकी शो में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है।
https://www.instagram.com/biggboss.tazakhabar/
दिलचस्प बात ये है कि जन्नत जुबैर की रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड मिस्टर फैसु यानी फैजल शेख भी इस बार बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मिस्टर फैसु कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं, हालांकि उन्होंने हाल ही में एक वीडियो में यह खुलासा किया था कि उनकी मां उन्हें शो में भेजने के पक्ष में नहीं हैं। बावजूद इसके, उनके नाम को लेकर अब भी हलचल बरकरार है।
जन्नत की एंट्री फैसु पर निर्भर?
सूत्रों की मानें तो जन्नत जुबैर की वाइल्ड कार्ड एंट्री तभी होगी, जब मिस्टर फैसु शो में शामिल होंगे। दोनों की केमिस्ट्री और पुराना रिश्ता शो को अतिरिक्त टीआरपी दे सकता है, यही कारण है कि मेकर्स इस ट्रैक को सीरियसली ले रहे हैं।
कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?
बिग बॉस 19 में इस बार दिलचस्प लाइनअप देखने को मिल सकता है। जिन नामों को लेकर चर्चा जोरों पर है, उनमें शामिल हैं| श्रीराम चंद्रा (सिंगर), भाविका शर्मा (टीवी एक्ट्रेस), अपूर्वा मुखीजा (यूट्यूबर), धनश्री वर्मा (डांसर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी)
इस बार शो की थीम को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ‘बिग बॉस 19’ की दो थीम होंगी— रिवाइंड और पॉलिटिकल। जहां ‘रिवाइंड’ थीम बीते सीजनों की झलक देगी, वहीं ‘पॉलिटिकल’ थीम घरवालों के बीच सत्ता और रणनीति का असली खेल दिखाएगी।