‘जामताड़ा 2’ फेम एक्टर सचिन चांदवाड़े ने की आत्महत्या, 25 की उम्र में इंडस्ट्री को कहा अलविदा

KNEWS DESK – मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सिर्फ 25 साल के एक्टर सचिन चांदवाड़े, जिन्होंने नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘जामताड़ा 2’ में अहम किरदार निभाया था, ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उनके अचानक निधन की खबर से मराठी और हिंदी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

घर में फांसी के फंदे से झूलते मिले सचिन

रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 अक्टूबर को जलगांव जिले के परोला स्थित उनके घर में सचिन को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। पहले उन्हें स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद हालत गंभीर होने पर धुले के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। वहां 24 अक्टूबर की रात 1:30 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से एक्टर बनने की कहानी

सचिन एक्टिंग के साथ-साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे। वे पुणे की एक आईटी कंपनी में काम करते थे, लेकिन फिल्मों और एक्टिंग के प्रति उनका जुनून उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक ले आया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वे अक्सर शूट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते थे।

कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी आने वाली मराठी फिल्म ‘असुरवान’ का मोशन पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस फिल्म में पूजा मोइली और अनुज ठाकरे जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले थे।

‘जामताड़ा 2’ से मिली पहचान

सचिन ने 2022 में ‘जामताड़ा’ के दूसरे सीजन में एक छोटे मगर यादगार रोल से अपनी पहचान बनाई थी। सेट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे थे। उनकी यह पोस्ट उस वक्त फैंस के बीच काफी चर्चा में रही थी।

इस घटना के बाद परोला पुलिस ने ‘एक्सिडेंटल डेथ’ का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, सचिन के आत्महत्या करने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।