KNEWS DESK – पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अविका गौर और उनके पति मिलिंद चंदवानी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2025 में शादी करने के बाद अब कपल ने ऐसा संकेत दिया है, जिससे फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। मिलिंद चंदवानी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया है कि 2026 में उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत कर सकता है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
2026 में होगा बड़ा बदलाव
अपने हालिया व्लॉग में अविका और मिलिंद ने साल 2025 को नई शुरुआतों से भरा शानदार साल बताया। कपल ने कहा कि आने वाला साल उनके लिए बेहद खास होने वाला है। उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि उनकी लाइफ में ऐसा बदलाव आने वाला है, जिसकी उन्होंने न तो कल्पना की थी और न ही कोई प्लानिंग की थी। दोनों का कहना है कि यह बदलाव बहुत बड़ा होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी है।
https://www.instagram.com/p/DR4FJkkDHlj/
नर्वस लेकिन एक्साइटेड हैं दोनों
वीडियो में अविका ने जब मिलिंद से पूछा कि क्या वो नर्वस हैं, तो उन्होंने ईमानदारी से कहा कि वह बहुत खुश और एक्साइटेड हैं, लेकिन थोड़ा नर्वस भी महसूस कर रहे हैं। मिलिंद ने कहा कि जिंदगी में थोड़ा नर्वस होना भी जरूरी होता है। वहीं अविका ने यह भी बताया कि वह जल्द ही इस खुशखबरी को अपने यूट्यूब परिवार के साथ शेयर करेंगी। कपल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
‘पति पत्नी और पंगा’ में रचाई थी शादी
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर ग्रैंड वेडिंग की थी। दोनों ने 30 सितंबर 2025 को सात फेरे लिए थे। टीवी पर शादी करने के फैसले को लेकर अविका ने पहले ही साफ कर दिया था कि उन्हें आलोचनाओं की उम्मीद थी। उन्होंने कहा था कि वह हमेशा अपने फैसले खुद लेती आई हैं—चाहे कम उम्र में काम शुरू करना हो या फिर शादी का फैसला।