KNEWS DESK – सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार के हैदराबाद स्थित घर और ऑफिस पर बुधवार को इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने छापेमारी की। यह रेड बुधवार सुबह से कई घंटों तक चली। सुकुमार को एयरपोर्ट से उनके घर लाकर पूछताछ की गई।
क्यों हुई रेड?
‘साक्षी पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट से कहीं जाने वाले थे, लेकिन आईटी विभाग ने उन्हें एयरपोर्ट से ही हिरासत में लिया। हालांकि, अभी तक इस छापेमारी का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। आईटी विभाग और सुकुमार की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सुकुमार: ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर
सुकुमार ने हाल ही में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ को डायरेक्ट किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे। फिल्म की शानदार सफलता ने सुकुमार को इंडस्ट्री में एक प्रमुख स्थान दिलाया।
मंगलवार को भी पड़े थे छापे
इससे पहले, मंगलवार को आईटी विभाग ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नामों पर कार्रवाई की थी। विभाग की 55 टीमों ने 8 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। इनमें ‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर नवीन येरनेनी, मैत्री मूवी मेकर्स के संस्थापक रविशंकर येलमंचिली, और ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू शामिल थे।
अल्लू अर्जुन के केस में सुकुमार का साथ
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। इस मुश्किल समय में सुकुमार ने उनका पूरा साथ दिया था और उनके जेल से रिहा होने के बाद उनसे मिलने भी पहुंचे थे।