KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार वजह है उनका हालिया इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस तब्बू के साथ अपने अनुभव साझा किए। वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में ईशान और तब्बू की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था। खासतौर पर उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और इंटीमेट सीन को लेकर काफी बातें हुईं। अब ईशान ने खुद इन पलों पर बात की है और बताया है कि सेट पर उनका अनुभव कैसा था।
“तब्बू ने हर सीन को सहज बना दिया”
ईशान खट्टर ने ज़ूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि तब्बू के साथ शूट करना बेहद सहज और स्वाभाविक था। उन्होंने कहा, “तब्बू जैसी सीनियर और टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ काम करना आसान हो जाता है। हमें बहुत ज्यादा डिस्कशन की जरूरत नहीं पड़ती थी। सीन अपने आप बहता था, और मैं जानता था कि वो हर पल को और बेहतर बना देंगी।”
ईशान ने आगे कहा कि तब्बू ने कभी उन्हें किसी सीन को लेकर असहज महसूस नहीं होने दिया। “मैं ज्यादा कंफर्टेबल इसलिए था क्योंकि उनके साथ एक ट्रस्ट और स्पेस बना हुआ था,” उन्होंने बताया।
“सीन से पहले लंच और सीन के बीच में मज़ाक”
ईशान ने तब्बू की प्रोफेशनल और फ्रेंडली अप्रोच की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “तब्बू सीनियर होने के बावजूद बिल्कुल डाउन टू अर्थ हैं। वो सीन के बीच में मजाक कर रही होती थीं या लंच की बात कर रही होती थीं, लेकिन जैसे ही कैमरा रोल होता, वो तुरंत अपने किरदार में आ जाती थीं। उनके साथ काम करना बहुत मज़ेदार था।”
‘अ सूटेबल बॉय’ मीरा नायर के निर्देशन में बनी एक ड्रामा सीरीज है, जो विक्रम सेठ के मशहूर उपन्यास पर आधारित है। इसमें लता नाम की लड़की की कहानी है जो अपने लिए एक सही लड़का ढूंढने की कोशिश कर रही होती है। इस शो में तब्बू और ईशान के बीच एक परिपक्व लेकिन जटिल रिश्ता दिखाया गया है, जिसे दोनों कलाकारों ने बेहद संवेदनशीलता से निभाया।
ईशान और तब्बू के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
तब्बू जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल भी होंगे। यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। वहीं ईशान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है और इसमें जान्हवी कपूर व विशाल जेठवा भी शामिल हैं। करण जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।