शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की दोस्ती में आई दरार? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

KNEWS DESK –  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल इन दिनों अपनी कप्तानी और शानदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के मैदान से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि गिल और सारा तेंदुलकर की दोस्ती अब पहले जैसी नहीं रही।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ कयासों का दौर

शुभमन गिल और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की दोस्ती और कथित रिलेशनशिप की अफवाहें लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई रही हैं। दोनों की इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स, साथ में एक जैसे कैप्शन्स और कभी-कभी साथ में देखे जाने की बातें, इन अफवाहों को और हवा देती रहीं।

लेकिन अब चर्चा है कि शुभमन और सारा ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे फैंस के बीच ये अटकलें तेज हो गई हैं कि कहीं दोनों के बीच कुछ खटपट तो नहीं हो गई।

कब हुआ अनफॉलो, किसी को नहीं पता

हालांकि ये कब हुआ, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने हाल ही में गौर किया कि दोनों अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहे। भले ही यह किसी रिश्ते के अंत का पक्का संकेत न हो, लेकिन बीते समय में जब भी सेलिब्रिटी रिश्ते टूटे हैं, तो सोशल मीडिया से जुड़ा ये कदम जरूर देखने को मिला है।

अपने-अपने रास्ते पर व्यस्त हैं दोनों

जहां शुभमन गिल इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 7 में से 5 मैच जीतकर टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ले आए हैं, वहीं उनके बल्ले से भी 200 से ज्यादा रन निकल चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। गिल मैदान पर पूरी तरह से फोकस्ड नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ सारा तेंदुलकर ने हाल ही में ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ में डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली है और अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं। इसके अलावा वो कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मनाते हुए भी देखी गई थीं।