क्या ‘बिग बॉस’ हो रहा है बंद? सामने आई चौंकाने वाली खबर, फैंस में मची हलचल

KNEWS DESK-  इंडिया का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सूत्रों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस सीजन 19’ शायद अब कभी न बन पाए। दावा किया जा रहा है कि शो की प्रोडक्शन कंपनी Endemol Shine India ने इसे आगे प्रोड्यूस करने से इनकार कर दिया है। यह खबर सामने आते ही फैंस के बीच अफरातफरी मच गई है। जो लोग हर साल इस शो के आने का इंतज़ार करते हैं, उनके लिए यह झटका कम नहीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ सीज़न्स में ‘बिग बॉस’ की टीआरपी में लगातार गिरावट देखी गई थी। जहां पहले यह शो प्राइम टाइम की जान माना जाता था, वहीं अब इसे लेकर दर्शकों की रुचि कम होती दिख रही है।
इसी के चलते, प्रोडक्शन हाउस को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, टीआरपी में गिरावट के चलते कई स्टाफ की छंटनी भी करनी पड़ी है। यही कारण है कि Endemol Shine India ने न सिर्फ शो से दूरी बना ली है, बल्कि कलर्स चैनल के साथ अपनी पार्टनरशिप भी समाप्त कर दी है।

पिछले सीज़न को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। कई दर्शकों और पूर्व कंटेस्टेंट्स ने शो पर “पार्शलिटी” और “निर्दिष्ट एजेंडा” चलाने के आरोप लगाए थे।

बताया जा रहा है कि कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर लिए गए पक्षपातपूर्ण फैसलों ने ना सिर्फ दर्शकों को नाराज़ किया, बल्कि कुछ समुदायों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई। इन विवादों के कारण शो की साख पर असर पड़ा, जिसका नतीजा आज ये खबर बनकर सामने आया है।

जैसे ही ये रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर फैलीं, फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी निराशा ज़ाहिर करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों का कहना है कि यह शो मनोरंजन और ड्रामे का अनोखा मेल था, जिसे अब मिस किया जाएगा। एक यूज़र ने लिखा “बिग बॉस बंद हो गया तो हर साल की excitement भी खत्म हो गई!” दूसरे ने लिखा “हां, पिछले कुछ सीज़न कमजोर थे लेकिन शो का क्रेज़ अब भी जिंदा था।”

ये भी पढ़ें-   आर्यावर्त बैंक के बाहर चोर बैंक का लगाया बोर्ड, पीड़ितों ने डीएम से इंसाफ की गुहार