KNEWS DESK – भारतीय टेलीविजन के सबसे आइकॉनिक और लंबे समय तक चलने वाले शो ‘सीआईडी’ को लेकर इन दिनों एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया से लेकर फैन फोरम तक, हर तरफ इसी बात की गूंज है—क्या एसीपी प्रद्युमन की वापसी होने जा रही है? इस अटकल को हवा दी है शो के सबसे पॉपुलर किरदार एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम ने, जिन्होंने हाल ही में एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है।
शिवाजी साटम का पोस्ट
शिवाजी साटम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद सिंपल लेकिन जबरदस्त असर डालने वाला पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने सिर्फ लिखा, कुछ तो गड़बड़ है, और साथ में एक चमकते सितारे का इमोजी जोड़ दिया। बस इतना ही काफी था फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए। यह वही डायलॉग है, जो सीआईडी देखते हुए देश के करोड़ों लोगों की जुबान पर चढ़ गया था, और अब जब वही डायलॉग शिवाजी ने खुद लिखा, तो फैंस इसे शो में उनकी वापसी का इशारा मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार और एक्साइटमेंट
शिवाजी के पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक ने लिखा, येस सर, वेलकम बैक! एक और ने लिखा, आपका बहुत इंतज़ार था। वहीं एक यूजर ने लिखा, लगता है सीआईडी फिर से धमाका करने वाली है। एक और ने कहा, फाइनली, एसीपी सर इज कमिंग बैक! ऐसे कमेंट्स से साफ है कि दर्शकों के दिलों में अभी भी सीआईडी और उसके किरदारों की यादें ताजा हैं।

क्या वाकई हो रही है वापसी?
हालांकि, शिवाजी साटम ने इस पोस्ट में साफ तौर पर कुछ नहीं लिखा कि वह शो में वापसी कर रहे हैं या नहीं, लेकिन इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि सीआईडी को नए अंदाज़ में वापस लाने की तैयारी चल रही है और उसमें शिवाजी साटम की एंट्री भी हो सकती है। फैंस इस पोस्ट को एक “टीज़र” की तरह देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनकी स्क्रीन पर एक बार फिर गूंजेगा| दया, दरवाज़ा तोड़ दो!