रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जांच पूरी, यूट्यूबर का पासपोर्ट मिलेगा वापस

KNEWS DESK – पॉपुलर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि रणवीर के खिलाफ चल रही जांच अब पूरी हो चुकी है और अब अदालत 28 अप्रैल को उनकी पासपोर्ट वापसी की याचिका पर सुनवाई करेगी।

क्यों हुआ था विवाद?

यह पूरा मामला रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो “India’s Got Latent” में दिए गए कुछ विवादास्पद बयानों से जुड़ा है। शो में माता-पिता और सेक्स जैसे विषयों पर की गई कुछ टिप्पणियों को आपत्तिजनक बताया गया, जिसके बाद कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इन टिप्पणियों को “अश्लील” करार देते हुए कहा था कि इससे समाज को शर्मिंदगी हुई है।

गिरफ्तारी से राहत लेकिन पासपोर्ट जब्त

18 फरवरी को अदालत ने रणवीर को इन एफआईआर में गिरफ्तारी से राहत दी थी, लेकिन साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट ठाणे साइबर पुलिस स्टेशन में जमा करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पासपोर्ट वापस मांगा, ताकि वे अपने पेशेवर कामों के लिए यात्रा कर सकें।

जांच पूरी, लेकिन चार्जशीट अब तक नहीं

सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि गुवाहाटी मामले में एक सह-आरोपी का बयान लेना बाकी है, जबकि मुंबई केस की जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन चार्जशीट अभी दाखिल नहीं की गई है। इसके बावजूद कोर्ट ने माना कि रणवीर के खिलाफ मुख्य जांच पूरी हो चुकी है।

“The Ranveer Show” को दोबारा शुरू करने की अनुमति

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को 3 मार्च को “The Ranveer Show” दोबारा शुरू करने की सशर्त अनुमति दी थी। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि शो में नैतिकता और शालीनता का ध्यान रखा जाए और सामग्री ऐसी हो जो सभी उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त हो।