KNEWS DESK – देशभर में आज 77वां गणतंत्र दिवस कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मेरठ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा के मंगेतर आकाश संसनवाल को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पकड़ा गया मामला
यह गिरफ्तारी रविवार को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर की गई। पुलिस यहां वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार को रोका गया, जिस पर MLA का पास लगा हुआ था। जांच के दौरान कार पर लगा पास फर्जी पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आकाश संसनवाल को हिरासत में ले लिया।
फर्जी पास लगाकर जा रहा था मेरठ की ओर
पुलिस के अनुसार, आकाश संसनवाल दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहा था। पूछताछ में सामने आया कि वह दिल्ली के कटवारिया सराय का रहने वाला है। आकाश पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, डांसर और मॉडल बताया जा रहा है। फर्जी जनप्रतिनिधि पास का इस्तेमाल करना गंभीर मामला मानते हुए पुलिस ने उसे थाने भेज दिया है।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
मेरठ पुलिस ने साफ किया है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, अब तक 16 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इन मामलों में फर्जी MLA-MP पास लगाने, काले शीशे और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन शामिल हैं।
‘कच्चा बादाम’ से चर्चा में आई थीं अंजली अरोड़ा
गौरतलब है कि अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया की चर्चित इन्फ्लुएंसर हैं, जो ‘कच्चा बादाम’ गाने से रातों-रात फेमस हुई थीं। इसके बाद वह कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक-अप’ में भी नजर आईं, जहां मुनव्वर फारूकी के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। आज अंजली अरोड़ा कई म्यूजिक वीडियो और प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं।