KNEWS DESK – कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। शो में की गई टिप्पणियों से आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज तक नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महारास्ट्र साइबर पुलिस ने शो के कई एपिसोड की समीक्षा करने के बाद 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यह सभी वे लोग हैं जो शो के किसी न किसी एपिसोड में बतौर जज या गेस्ट नजर आ चुके हैं।
इस मामले में सबसे ज्यादा विवाद रणवीर इलाहाबादिया के बयान को लेकर हो रहा है। उन्होंने शो में माता-पिता और परिवार को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। लोगों ने सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स और जजों को जमकर ट्रोल किया और शो को बंद करने की मांग तक कर डाली।
अपूर्वा मखीजा से हुई पूछताछ
इस विवाद में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा का नाम भी सामने आया है। मुंबई पुलिस ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपूर्वा ने भी शो में मौजूद एक कंटेस्टेंट को गाली दी थी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है।
अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया पर ‘रीबेल किड’ नाम से जानी जाती हैं और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने बोल्ड और विवादित कंटेंट की वजह से लोकप्रियता हासिल की थी। हालांकि, इस शो में उनके द्वारा की गई टिप्पणियों के कारण उन्हें भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
सोशल मीडिया पर इस शो के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। दर्शकों का कहना है कि इस तरह के प्लेटफॉर्म पर इस तरह की अभद्र भाषा और गंदे चुटकुलों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शो को बैन करने की मांग उठ रही है। वहीं, मुंबई पुलिस इस मामले में सभी जजों और गेस्ट से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के अन्य प्रतिभागियों और जजों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।