ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म ‘लापता लेडीज’, फिल्म फेडरेशन ने 29 फिल्मों की लिस्ट में ‘एनिमल’ और ‘आट्टम’ को भी किया शामिल

KNEWS DESK, ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेशन लिस्ट बन चुकी है। जिसमें लापता लेडीज को जगह मिली है। इसके साथ ‘एनिमल’ और ‘आट्टम’ को भी इसमें शामिल किया गया है।

Oscar Awards में भारत की फिल्म 'लापता लेडीज'? Aamir Khan की पूर्व पत्नी बोलीं- सपने के सच होने जैसा - Kiran Rao Hopes Laapataa Ladies Gets in Oscar Awards

डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए भारत से चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ने 29 फिल्मों की लिस्ट में ‘लापता लेडीज’ को भी भेजा है। इन फिल्मों में ‘एनिमल’ और ‘आट्टम’ भी शामिल हैं, जिसे जाह्नु बरुआ की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी ने चुना।बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शन की ये फिल्म 2001 में ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की दिल छू लेने वाली और सशक्त कहानी है। जिनकी ट्रेन में सफर करते वक्त गलती से अदला-बदली हो जाती है। ये आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी चौथी फिल्म है जिसे ऑस्कर में जगह मिली है। ‘लापता लेडीज’ इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आलोचकों ने खूब सराहा।वहीं फिल्म में रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.