NMACC के उद्घाटन समारोह में किसी ने साड़ी में दिखाया ट्रेडिशनल लुक, तो कोई वेस्टर्न आउटफिट में दिखा बिंदास

bollywood desk : मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का उद्घाटन हुआ. इस उद्घाटन समारोह में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ और अपने ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक से सभी को इम्प्रेस किया. सलमान खान, सुहाना खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, ऋतिक रोशन, काजोल और न्यासा देवगन, रेखा, राजकुमार राव समेत पूरा बॉलीवुड नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में शामिल हुआ. यहां रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने परफॉर्मेंस भी दी

आर्यन खान मां गौरी खान और बहन सुहाना खान के साथ इवेंट में पहुंचे. गौरी और सुहाना साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. आर्यन ब्लैक आउटफिट में हैंडसम दिखें.

आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में शामिल हुए और इसमें चार चांद लगाए.

बॉलीवुड और टॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी साड़ी में अपना ट्रेडिशनल अवतार दिखाया. इसे उन्होंने खूबसूरत अंदाज में पहना हुआ था.

अनन्या पांडे भी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं. वह स्लीव लेस क्रॉप टॉप और ग्रीन रफल ट्रेल गाउन में पहुंची.

आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इवेंट में शामिल हुईं. आराध्या और ऐश्वर्या दोनों ने लाइमलाइट लूट ली. मां-बेटी ने साथ मिलकर फोटो के लिए पोज दिए.

सोनम कपूर पति आनंद आहूजा संग ट्रेडिशनल आउटफिट में यहां पहुंची. उन्होंने जयपुरिया प्रिंट वाला लहंगा चोली आउटफिट पहना हुआ था. जबकि आनंद व्हाइट कुर्ता पयजामा में पहुंचे.

राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ NMACC के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. दोनों काफी कलरफुल आउटफिट में यहां पहुंचे.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ट्विनिंग करते दिखे. दोनों ने की जोड़ी काफी अट्रैक्टिव दिखी.

दिशा पाटनी का साड़ी में बिल्कुल ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. उन्होंने साड़ी में अपने एब्स फ्लॉन्ट किया.

प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजिल्स से इस इवेंट में शामिल होने के लिए आईं. उनके साथ उनके पति निक जोनास भी इवेंट में पहुंचे थे.