‘अगर स्टेज 4 कैंसर से TRP चाहिए तो पैसे दो’… बिग बॉस में एंट्री को लेकर बोलीं एक्ट्रेस रोजलिन खान

KNEWS DESK – एक्ट्रेस रोजलिन खान, जो अपने बेबाक बयानों और विवादित खुलासों के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला जुड़ा है रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से, जिसे लेकर रोजलिन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने ना सिर्फ बिग बॉस के ऑफर को लेकर खुलकर बात की, बल्कि अपनी जिंदगी की कई अनसुनी परतें भी दुनिया के सामने रखीं।

‘बिग बॉस’ नहीं करूंगी मुफ्त में: रोजलिन

जब रोजलिन खान से पूछा गया कि क्या वो भविष्य में ‘बिग बॉस’ जैसे बड़े रियलिटी शो में हिस्सा लेना चाहेंगी, तो उन्होंने दो टूक कहा — “नहीं, जब तक मुझे पैसे नहीं मिलते, मैं शो नहीं करूंगी।” उन्होंने बताया कि अब उनकी लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल गई है और वो अब अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग हैं। उनका कहना है कि बिग बॉस जैसे शो में वो ज़रूरी चीजें और सुविधाएं नहीं मिलेंगी जो उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए आवश्यक हैं।

‘अगर मेरी लाइफ खोलनी है, तो कीमत चुकाओ’

रोजलिन खान ने खुलासा किया कि वो कैंसर सर्वाइवर हैं और अपनी जिंदगी की सच्चाइयों को दुनिया के सामने लाने से पहले वो इसकी कीमत वसूलना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा छुपाकर रखा है। मैं जैसे दिखती हूं, वैसी असल में नहीं हूं। बिग बॉस में अगर जाऊंगी तो मेरी असलियत सामने आ जाएगी — मेरी थकान, मेरी कमज़ोरी, मेरी सीमाएं।” रोजलिन का कहना है कि अगर मेकर्स को ‘स्टेज 4 कैंसर’ से TRP चाहिए, तो उन्हें उचित मेहनताना देना होगा। वो अपने अनुभवों को कोई ‘ड्रामा’ नहीं मानती, बल्कि उसे एक संघर्ष और प्रेरणा की कहानी बताती हैं, जिसकी कीमत होनी चाहिए।

https://www.youtube.com/watch?v=PxRYMNOzP1U

सिर्फ पैसा नहीं, मकसद भी है बड़ा

रोजलिन ने आगे बताया कि अगर उन्हें ‘बिग बॉस’ से अच्छा अमाउंट मिलता है, तो वो उसका इस्तेमाल अपने इलाज, दवाइयों और एक NGO की शुरुआत के लिए करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है, बल्कि अपने जैसे कई कैंसर पीड़ितों की मदद करना भी है। “अगर मैं शो में जाती हूं, तो सिर्फ अपने लिए नहीं जाऊंगी। मेरी शर्त सिर्फ एक है — पैसा दो, ताकि मैं अपनी दवाइयों का खर्चा उठा सकूं और दूसरों के लिए कुछ कर सकूं।”

रोजलिन खान अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी, बेबाक अंदाज़ और बिना फिल्टर वाले बयानों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर बड़ी हस्तियों के खिलाफ खुलकर बातें की हैं। ऐसे में उनके फैंस और दर्शक उन्हें ‘बिग बॉस’ में देखना जरूर चाहेंगे। लेकिन खुद रोजलिन की शर्तें बिलकुल साफ हैं — सच्चाई दिखानी है तो कीमत चुकानी होगी।