‘अगर अपनी मां का दूध पी रखा है’… नीरज गोयत ने अभिषेक मल्हान को बॉक्सिंग रिंग में उतरने के लिए किया चैलेंज

KNEWS DESK –  बिग बॉस ओटीटी 3′ फेम यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान और भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है। हाल ही में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) के दौरान नीरज ने अभिषेक को सरेआम ट्रोल कर दिया, जिसके बाद यह मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया। नीरज गोयत ने न केवल फुकरा इंसान को बल्कि अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी बॉक्सिंग रिंग में मुकाबले का खुला चैलेंज दिया है।

अभिषेक के कमेंट से भड़के नीरज गोयत

मामला तब शुरू हुआ जब अभिषेक ने नीरज गोयत की एक बॉक्सिंग से जुड़ी पोस्ट पर ‘हाहाहा’ रिएक्ट कर दिया। बस फिर क्या था, यह देखकर नीरज भड़क उठे और उन्होंने फुकरा इंसान को खुलेआम चुनौती दे डाली। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सभी इन्फ्लुएंसर्स को चुनौती देते हुए कहते हैं, अगर अपनी मां का दूध पी रखा है तो बॉक्सिंग रिंग में आओ और मुझसे वन-ऑन-वन फाइट करो। मैं तैयार हूं! नीरज के इस चैलेंज ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया। फैंस अब यह देखने के लिए बेताब हैं कि क्या फुकरा इंसान इस चुनौती को स्वीकार करेंगे या नहीं।

नीरज गोयत ने इस बहस में एल्विश यादव को भी घसीट लिया और उनकी तारीफ करते हुए कहा, “मैंने असली इन्फ्लुएंसर सिर्फ एल्विश यादव को देखा है, जिसे अगर कोई कुछ कहता है, तो वो थप्पड़ मार देता है। बाकी सब तो सिर्फ हाहाहा करके भाग जाते हैं।” नीरज का यह बयान सीधा-सीधा अभिषेक मल्हान पर निशाना था, जिससे यह विवाद और भी बढ़ गया।

फुकरा इंसान ने क्या दिया जवाब?

इस पूरे विवाद पर अभिषेक मल्हान ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नीरज गोयत से कोई दिक्कत नहीं है और वे उनका बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, “कोई सीन नहीं है नीरज का। मेरे मन में उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है। वो बस बॉक्सिंग को पॉपुलर बनाना चाहते हैं, इसलिए ये सब कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि मैं जवाब दूं और बॉक्सिंग फेमस हो।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.