KNEWS DESK – पाकिस्तान के लोकप्रिय रैपर तल्हा अंजुम एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई रैप लाइन या नया गाना नहीं, बल्कि भारत का तिरंगा है। नेपाल में हुए एक शो के दौरान भारतीय झंडा उठाना तल्हा को पाकिस्तान में भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, लेकिन रैपर ने पीछे हटने के बजाय बेहद सख्त और साफ संदेश देते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
तल्हा अंजुम का बेबाक जवाब
ट्रोलिंग तेज होने पर तल्हा अंजुम ने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर साफ कहा कि उनकी कला की कोई सीमा नहीं है और वह नफरत की राजनीति में विश्वास नहीं करते। उन्होंने लिखा, “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी कला की कोई सरहद नहीं। अगर भारतीय झंडा लहराने से विवाद होता है तो होने दीजिए। मैं ये फिर से करूंगा.” उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह मीडिया, सरकारों और उनके प्रोपेगैंडा की परवाह नहीं करते। उनकी नज़र में उर्दू रैप सीमाओं से परे है और हमेशा रहेगा।
https://www.instagram.com/p/DRHjv7fESEQ/
आखिर मामला क्या है?
तल्हा अंजुम 16 नवंबर को नेपाल में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। उसी दौरान एक भारतीय फैन ने स्टेज की तरफ तिरंगा उछाला, जिसे तल्हा ने पकड़कर अपने कंधे पर रख लिया। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की मौजूदा संवेदनशीलता को देखते हुए पाकिस्तान में इस तस्वीर को कई लोगों ने पसंद नहीं किया और ट्रोलिंग शुरू हो गई। लेकिन तल्हा ने आलोचनाओं के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया।
भारत में भी है तल्हा का जबर्दस्त क्रेज
तल्हा अंजुम पाकिस्तान के टॉप रैपर्स में से एक हैं और भारत में उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। उनके गाने ‘गुमान’, ‘अफसाने’ और पीएसएल एंथम ‘ग्रूव मेरा’ ने उन्हें खास पहचान दिलाई। 2024 में उन्होंने दो सोलो एल्बम रिलीज़ किए और फिल्म कट्टर कराची से एक्टिंग डेब्यू भी किया। भारतीय फैंस ने भी तल्हा के इस कदम की सराहना की और सोशल मीडिया पर उनका समर्थन किया।