KNEWS DESK – बिग बॉस OTT-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हाल ही में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अब तक तीनों हमलावरों की पहचान हो चुकी है। गनीमत यह रही कि वारदात के वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका परिवार अंदर था।
तीन हमलावरों की पहचान
सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश शख्स नजर आए थे। इनमें से एक आरोपी ईशांत उर्फ इशू गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो हमलावरों की पहचान कुख्यात अपराधियों नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया के तौर पर हुई है। इन दोनों पर हत्या, रंगदारी और फिरौती मांगने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
हमले की असली वजह
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गिरोह ने एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। गिरोह के सदस्यों नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया कि उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि एल्विश यादव को “चेतावनी” देना था। उन्होंने आरोप लगाया कि एल्विश एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट कर रहे थे, जिससे कई परिवार बर्बाद हो गए हैं। गैंग ने साफ चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर कोई भी इस तरह के ऐप्स का प्रमोशन करेगा तो उसे “कॉल या गोली” मिल सकती है।
https://x.com/TaviJournalist/status/1956964625045500209
कौन है नीरज फरीदपुरिया?
नीरज हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। उस पर हत्या, फिरौती और रंगदारी के कई केस दर्ज हैं। 2012 में गिरफ्तार होने के बाद 2015 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह विदेश भाग गया और वहीं से अवैध वसूली का सिंडिकेट चला रहा है।
भाऊ रिटोलिया भी है सक्रिय अपराधी
भाऊ रिटोलिया पर भी हत्या, फिरौती और रंगदारी के केस दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह भी विदेश में बैठकर सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए बड़े बिजनेसमैन से अवैध वसूली करता है। हाल ही में उसने यूट्यूबर्स को अगला टारगेट बनाने की धमकी दी है, खासतौर पर वे जो सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन करते हैं।
इसी मामले में शामिल ईशांत उर्फ इशू गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर में पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस पर ऑटोमैटिक पिस्टल से करीब आधा दर्जन फायर किए। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।