KNEWS DESK – बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा हमेशा से अपनी एक्टिंग, डांस और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके चाहने वाले आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं जितना उनके करियर के शुरुआती दौर में करते थे। इन दिनों गोविंदा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कपिल शर्मा के शो में अपने जीवन का एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस किस्से में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार बीयर पीने से पहले अपनी मां से बाकायदा परमिशन ली थी।
मम्मी को फोन करके मांगी थी इजाजत
फेसबुक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में गोविंदा बताते हैं, “क्या आप यकीन करेंगे कि मैं कभी डिस्को नहीं गया था, लेकिन एक बार मैं गया। जब वहां गया, तो मैंने अपनी मम्मी को फोन करके कहा कि मम्मी, मैं बीयर पीना चाहता हूं।” इसके बाद, गोविंदा हंसते हुए कहते हैं, “मम्मी ने मुझे लंबा चौड़ा प्रवचन दे दिया।”
वीडियो में आगे गोविंदा कहते हैं, “मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्या नशा करना जो सुबह तक उतर जाए।” जब कपिल शर्मा ने उनसे चुटकी लेते हुए पूछा कि फिर आपने बीयर पी या नहीं? तो गोविंदा मुस्कराते हुए इशारे में जवाब देते हैं, “एक!” और सेट पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
फिल्मों में रियल लाइफ से जुड़े कैरेक्टर किए
इस मजेदार किस्से के अलावा गोविंदा ने शो में यह भी बताया कि उन्होंने फिल्मों में जितने भी किरदार निभाए हैं, वे अधिकतर रियल लाइफ से जुड़े हुए हैं। वो किरदार आम लोगों की जिंदगी के बहुत करीब होते हैं, और शायद यही वजह है कि लोग उनके अभिनय से इतना जुड़ाव महसूस करते हैं।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “इंडिया में एक्टर्स बहुत हुए, लेकिन गोविंदा जैसा मल्टी-टैलेंटेड एक्टर कोई नहीं हुआ और ना होगा।” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, “गोविंदा एक नेचुरल एक्टर हैं, बेस्ट इन द वर्ल्ड।” फैंस का कहना है कि वो आज भी पर्दे पर गोविंदा को उसी एनर्जी के साथ देखना चाहते हैं।