‘2021 में ही ALTT से नाता तोड़ लिया था…’ सरकार के बैन लगाने के बाद एकता कपूर ने किया रिएक्ट

KNEWS DESK – ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगातार बढ़ रही अश्लीलता और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 25 ऐसे ऐप्स को बैन कर दिया है जो अश्लील वीडियो और कंटेंट परोसने के लिए कुख्यात हो चुके थे। इस लिस्ट में ‘ULLU’, ‘नवरसा’, ‘गुलाब ऐप’ के साथ ही ‘ALTT’ का नाम भी शामिल है — जिसे कभी मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लॉन्च किया था।

हालांकि, बैन के बाद उठे सवालों पर एकता कपूर ने सफाई दी है और स्पष्ट किया है कि उनका इस ऐप से अब कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो साल 2021 में ही ALTT से अलग हो चुकी हैं और अब यह ऐप बालाजी टेलीफिल्म्स का हिस्सा भी नहीं है।

एकता कपूर ने क्या कहा?

सरकार के फैसले के बाद एकता कपूर ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “मैं और मेरी मां शोभा कपूर साल 2021 में ही ALTT से अलग हो चुके हैं। अब यह ऐप न तो बालाजी टेलीफिल्म्स का हिस्सा है और न ही हमारी किसी भी कंपनी से जुड़ा हुआ है। हम हमेशा कानून का पालन करते आए हैं और किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं करते। ALTT से हमारा कोई संबंध नहीं है, ऐसे में अगर कोई हमें इससे जोड़ता है तो यह पूरी तरह से गलत है।”

https://x.com/EktaaRKapoor/status/1948812684952306005

क्यों लिया सरकार ने ये फैसला?

सूत्रों के मुताबिक, ये सभी ऐप्स अश्लील कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे और इनका कंटेंट पारिवारिक, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को ठेस पहुंचा रहा था। कई यूजर्स और सामाजिक संगठनों ने लंबे समय से इन ऐप्स के खिलाफ शिकायतें की थीं। सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता फैलाने, समाज में गलत संदेश भेजने और युवा वर्ग को प्रभावित करने जैसे कारणों को ध्यान में रखते हुए इन ऐप्स को बंद करने का आदेश दिया है।

क्या कहा था एकता कपूर ने पहले?

ALTT को लेकर जब पहले भी सवाल उठे थे, तब एकता कपूर ने कहा था कि “मैंने ये ऐप इस सोच के साथ शुरू किया था कि हम समाज में हो रहे मुद्दों पर खुलकर बात करें। लेकिन धीरे-धीरे चीजें मेरे कंट्रोल से बाहर हो गईं। मुझे भी समझ नहीं आया कि यह किस दिशा में जा रहा है।” उनका यह बयान उस समय आया था जब ALTT पर परोसे जा रहे बोल्ड कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा था। ALTT, ULLU, नवरसा, गुलाब ऐप और अन्य 21 ऐप्स जो बोल्ड वेब सीरीज़ और अश्लील वीडियो दिखा रहे थे।