KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने देशभर में शोक की लहर दौड़ा दी है। अभी तक उनकी मौत की असली वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर अलग-अलग कयासों और सवालों की बाढ़ सी आ गई है।
अब इस मामले में एक्ट्रेस रोजलिन खान का रिएक्शन सामने आया है, जो बेहद भावुक और आंखें खोलने वाला है। उन्होंने शेफाली की मौत पर न केवल गंभीर सवाल उठाए, बल्कि लोगों को जीवन के प्रति जागरूक रहने का भी संदेश दिया है।
व्रत और स्किन ट्रीटमेंट को लेकर उड़ रहीं अफवाहें
शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर दो बड़े दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं| पहला दावा ये है कि उन्होंने व्रत रखा हुआ था, जिससे उनका ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया और इसी कारण उनका निधन हुआ। दूसरा दावा है कि शेफाली त्वचा को गोरा और जवान बनाए रखने वाली दवाइयों या इंजेक्शन्स का इस्तेमाल कर रही थीं, जिनके साइड इफेक्ट के चलते उनकी जान चली गई हालांकि, इन दावों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सभी को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे सच्चाई सामने आ सकेगी।

“मैं मरना ट्राय नहीं करती”
शेफाली की मौत के बाद एक्ट्रेस रोजलिन खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “कैंसर होने से पहले मैं ये थी… क्या आपको नहीं लगता कि मैं इसे फिर से अचीव कर सकती हूं?” इसके बाद उन्होंने सख्त लहजे में लिखा, “हां, मैं भी ओजेम्पिक ले सकती थी, जो इंडिया में अवेलेबल है… लेकिन मुझे मेरे डॉक्टर ने साफ कहा कि क्या मरना है? सॉरी, मैं मरना ट्राय नहीं करती।” उन्होंने बताया कि शेफाली जरीवाला शायद त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए ऐसे ट्रीटमेंट ले रही थीं, जो बेहद खतरनाक हो सकते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा, “डर्मेटोलॉजिस्ट के पास सीमित जानकारी होती है… छोटे-छोटे क्लीनिक में सस्ते ग्लूटा (Skin Whitening) लगाए जा रहे हैं। ये खतरनाक है।”
“मैंने मौत को उसके चेहरे पर लात मारी”
रोजलिन खान ने अपनी पोस्ट के अंत में साफ और साहसिक संदेश दिया। उन्होंने लिखा, “मैंने मौत को उसके चेहरे पर लात मारी और भाग गई। ज़िंदगी बहुत कीमती है। लोग खूबसूरती, नाम और फेम के लिए अपनी जान तक खतरे में डाल देते हैं। क्या काले लोग इंडस्ट्री में काम नहीं करते? शान से उम्र बढ़ाओ, मरो मत… अपने परिवार के बारे में सोचो।”