‘मैं उसे उठा नहीं सकती…’ कैंसर सर्जरी के बाद बेटे रुहान के लिए इमोशनल हुईं दीपिका कक्कड़

KNEWS DESK – टेलीविज़न इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजरने के बाद धीरे-धीरे उबर रही हैं। हाल ही में उन्होंने लिवर कैंसर की सर्जरी करवाई, जिसकी खबर से उनके फैंस को गहरा झटका लगा था। लेकिन अब राहत की बात यह है कि दीपिका रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं और अपनी सेहत को लेकर पॉजिटिव नजर आ रही हैं।

व्लॉग में छलका दीपिका का दर्द

दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपना एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो बेहद भावुक नजर आईं। इस वीडियो में उन्होंने अपनी सर्जरी, रिकवरी और मां बनने के बाद की फीलिंग्स को फैंस से साझा किया। वीडियो में दीपिका अपने बेटे रुहान के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं। जैसे ही वह कार में बैठती हैं, उनकी मां और बेटा दोनों सो जाते हैं। रुहान दीपिका की गोद में सो रहा होता है और यही पल उन्हें भीतर तक भावुक कर देता है।

दीपिका ने बताया कि जब उन्हें कैंसर का पता चला था, तब उनके मन में सबसे बड़ा सवाल यही था – क्या ये दिन कभी वापस आएंगे? वो पल जब उनका बेटा उनकी गोद में सो रहा हो, उन्हें लगा था कि शायद यह फिर कभी मुमकिन नहीं होगा। लेकिन अब जब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और बेटे के साथ ऐसे पल जी पा रही हैं, तो हर छोटी-छोटी चीज उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं लगती।

सर्जरी के बाद का हेल्थ अपडेट

व्लॉग में दीपिका ने बताया कि उनके सर्जरी के स्टिचेस अब ठीक हो चुके हैं। हालांकि, अभी भी वो पूरी तरह से बेटे को गोद में उठाने में असमर्थ हैं, लेकिन वो उनकी गोद में आराम से सो सकता है — और यही उनके लिए सबसे बड़ी राहत है। दीपिका का कहना है कि वो इन छोटे-छोटे पलों को खुलकर जी रही हैं और हर दिन को एक नई उम्मीद के साथ देख रही हैं।

अब भी जारी है तकलीफ, लेकिन कम हो गया है दर्द

सर्जरी के बाद के ट्रीटमेंट से दीपिका को अब अल्सर की समस्या हो गई है। उन्होंने बताया कि यह कैंसर ट्रीटमेंट का साइड इफेक्ट है और अभी भी वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं। लेकिन पहले की तुलना में अब उनकी तकलीफें काफी कम हो गई हैं। दीपिका ने यह भी कहा कि वो हर उस इंसान का शुक्रिया अदा करती हैं जो उनकी रिकवरी की दुआ कर रहा है।