KNEWS DESK – टीवी और फिल्मी दुनिया में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि हंसिका और उनके बिजनेसमैन पति सोहेल कथूरिया की शादी में दरार आ गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शादी के महज तीन साल के अंदर ही दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। इस खबर ने न सिर्फ फैंस को चौंकाया, बल्कि चिंता में भी डाल दिया।
अब इन तमाम अटकलों और अफवाहों के बीच सोहेल कथूरिया ने चुप्पी तोड़ दी है और इन खबरों को झूठा बताया है।
फैमिली संग तालमेल में दिक्कत?
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी 4 दिसंबर 2022 को बेहद धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद हंसिका, अपने पति और उनके परिवार के साथ रहने लगी थीं। लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि हंसिका को सोहेल की फैमिली के साथ सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आ रही थी। इसी वजह से कपल ने उसी बिल्डिंग में एक अलग कॉन्डो में शिफ्ट होने का फैसला किया।
https://www.instagram.com/p/DBNt7mHBCnj/
मां के घर लौट गईं हंसिका?
रिपोर्ट्स में आगे दावा किया गया कि अलग फ्लैट में शिफ्ट होने के बाद भी दोनों के बीच चीजें सामान्य नहीं हो पाईं। कथित तौर पर हंसिका अब अपनी मां के घर रहने चली गई हैं, जबकि सोहेल अपने पैरेंट्स के साथ ही रह रहे हैं। इस बदलाव ने इन अफवाहों को और हवा दी कि शायद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है।
आखिरकार बोले सोहेल
इन खबरों पर जब काफी समय तक हंसिका और सोहेल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो फैंस और मीडिया के बीच बेचैनी बढ़ती चली गई। अब सोहेल कथूरिया ने एक छोटा लेकिन सटीक बयान जारी कर इन रूमर्स पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, “नहीं, ये सच नहीं है।” हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि उनका यह बयान किस हिस्से के लिए है, अलग-अलग रहने की बात पर, रिश्ते में दरार की बात पर या फिर दोनों पर। बावजूद इसके, यह बयान कई अटकलों पर ब्रेक लगाने जैसा है।
फैंस को राहत, लेकिन सवाल अब भी बाकी
सोहेल के इस संक्षिप्त जवाब के बाद उनके फैंस को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। क्या कपल वाकई साथ नहीं रह रहा? क्या यह सिर्फ एक सामान्य फेज है या रिश्ते में कुछ बड़ा बदलाव आया है? इन सवालों के जवाब आने वाले समय में ही मिल सकते हैं।