‘मालिक’ में हुमा कुरैशी का धमाकेदार डांस नंबर, कहा– “मैं खुद को किसी बॉक्स में कैद नहीं कर सकती”

KNEWS DESK – राजकुमार राव की अपकमिंग गैंगस्टर फिल्म ‘मालिक’ इन दिनों खूब चर्चा में है। शानदार परफॉर्मेंस और अनोखे किरदारों के लिए मशहूर राजकुमार इस बार एक अलग ही अंदाज़ में नजर आने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है पुलकित ने, जिन्होंने इस बार एक ऐसी दुनिया रची है, जहां हर कदम पर खतरनाक मोड़ और उलझनें हैं। अब इस फिल्म से हुमा कुरैशी का नाम भी जुड़ गया है, और उनकी पहली झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

हुमा का ग्लैमरस अवतार

हुमा कुरैशी फिल्म ‘मालिक’ में एक डांस नंबर करती नजर आएंगी, जिसका नाम है – ‘महफिल में मल्लिका का स्वागत’। इस गाने का पहला लुक मिड-डे के साथ शेयर करते हुए हुमा ने बताया कि भारतीय फिल्मों के तमाशे और ग्रैंड डांस सीक्वेंस हमेशा से उन्हें आकर्षित करते रहे हैं। हुमा कुरैशी ने कहा, “मुझे तमाशा पसंद है! मुझे वो भारतीय फिल्में पसंद हैं, जिनमें इस तरह के जबरदस्त गाने होते हैं”

हुमा ने कहा कि वो विशाल भारद्वाज की ‘ओमकारा’ के ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर डांस करते हुए बड़ी हुई हैं। हुमा कुरैशी ने कहा, “ये गाना मेरे लिए एक मौका है दिखाने का कि मैं असल में कौन हूं। जब तक आपका गाना किसी पार्टी में नहीं बजता, तब तक आपने क्या ही बनाया है?”

सशक्त किरदारों से आइटम नंबर तक का सफर

हुमा कुरैशी का ये डांस नंबर उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है। ‘महारानी’, ‘तरला’, और ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी सशक्त भूमिकाओं में वो दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। इस नए अवतार को लेकर हुमा का कहना है कि वो खुद को किसी एक फ्रेम या इमेज में सीमित नहीं करना चाहतीं। “मैं एक तय इमेज नहीं रखना चाहती। मैं हर तरह का काम करना चाहती हूं। कोई मुझे ये नहीं बता सकता कि मैं क्या कर सकती हूं और क्या नहीं।” – हुमा कुरैशी

आइटम नंबर की सोच बदल रही है

हुमा ने यह भी कहा कि आज के दौर में आइटम नंबर केवल मेल गेज (Male Gaze) के लिए नहीं बनाए जाते, बल्कि अब वे महिला रूप, आत्मविश्वास और कामुकता को सेलिब्रेट करने का जरिया बन चुके हैं।  हुमा कुरैशी ने कहा, “2025 में हम महिलाएं इन गानों के इरादों को अच्छी तरह समझती हैं। ये अब महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन रहे हैं।” गाने को कोरियोग्राफ किया है विजय गांगुली ने और संगीत सचिन-जिगर की हिट जोड़ी ने दिया है।