ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मैं क्यों परवाह करूंगी किसी…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस जितना पसंद करते हैं, उतना ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी उम्र के फासले को लेकर ट्रोलिंग भी करते हैं। अब पहली बार सबा आजाद ने इस ट्रोलिंग पर खुलकर अपनी राय दी है। उन्होंने न सिर्फ ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया, बल्कि यह भी बताया कि इस तरह की नकारात्मकता से वे कैसे निपटती हैं।

सबा आजाद ने कहा 

सबा आजाद और ऋतिक रोशन के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा होती रहती है। कुछ यूजर्स उन्हें ऋतिक से छोटी उम्र का ताना देते हैं, तो कुछ लोग उनके निजी जीवन पर सवाल उठाते हैं। लेकिन अब सबा ने साफ कर दिया कि वे इन बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेतीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा अगर कोई इंसान अपनी जिंदगी में खुश है, तो वह फेक अकाउंट बनाकर किसी को ट्रोल नहीं करेगा। मैं क्यों परवाह करूंगी किसी ऐसे व्यक्ति की, जिसका खुद का नाम और चेहरा भी नहीं है? सबा ने बताया कि उन्होंने अब ट्रोलिंग को नजरअंदाज करना सीख लिया है और यह उनकी नींद खराब नहीं करता। हालांकि, कभी-कभी वह खुद को रोक नहीं पातीं और जवाब दे देती हैं, लेकिन अब उन्हें इस तरह की ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता।

सबा आजाद ने बताया कि उन्होंने धीरे-धीरे एक ‘थिक स्किन’ (मजबूत मानसिक स्थिति) डेवलप कर ली है। शुरुआत में जब उन्होंने यह सब देखा, तो उन्हें अजीब लगा। उन्हें लगा किअगर मैं अपने काम में व्यस्त हूं, तो किसी को क्या फर्क पड़ता है? लेकिन समय के साथ उन्होंने यह समझ लिया कि ऐसे ट्रोलर्स सिर्फ अपनी हताशा निकालने के लिए दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। अब सबा इन्हें सिर्फ ‘दुखद स्थिति’ मानती हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं।

ऋतिक और सबा का रिश्ता

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की लव स्टोरी 2022 में शुरू हुई थी। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया, लेकिन अक्टूबर 2022 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया। जहां कुछ फैंस ने इस रिश्ते को एक्सेप्ट किया, वहीं कई लोगों ने उनकी उम्र के अंतर को लेकर नकारात्मक बातें भी कहीं। लेकिन इससे उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा।

सबा का करियर और पर्सनल लाइफ

सबा आजाद सिर्फ ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड ही नहीं, बल्कि एक टैलेंटेड एक्ट्रेस और सिंगर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फिल्मों से बनाई है। इसके अलावा, वह एक म्यूजिक बैंड का भी हिस्सा हैं। ऋतिक रोशन की बात करें, तो वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी।

About Post Author