KNEWS DESK – बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन के 76वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक बेहद खास सरप्राइज दिया। ऋतिक ने बचपन की दुर्लभ तस्वीरें साझा कर एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा, जिसे पढ़कर फैंस भावुक हो गए।
बचपन की यादों का तोहफा
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के कुछ अनदेखे पल शेयर किए। तस्वीरों में वह अपने पापा की गोद में बैठे, केक काटते और परिवार संग जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में राकेश रोशन मोमबत्तियां लगाते दिखाई देते हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में पूरा परिवार साथ में जश्न मनाते दिख रहा है।
https://www.instagram.com/p/DOP5vogjB0l/
पिता के नाम भावुक संदेश
इन तस्वीरों के साथ ऋतिक ने लिखा, “पापा, आपने मुझमें जो हिम्मत और लचीलापन पैदा किया, उसके लिए शुक्रिया। जब जीवन मुश्किल होता है, तब घर जैसा महसूस होता है। आपने जो सिपाही मुझमें खड़ा किया, उसके लिए भी शुक्रिया। आप मेरे सबसे अच्छे शिक्षक हैं।” इस संदेश ने फैंस को गहराई तक छू लिया और सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र की इस बॉन्डिंग की खूब तारीफ हो रही है।
https://www.instagram.com/reel/DEmdnRmSHSQ/
बाप-बेटे की सफल जोड़ी
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ‘कहो ना… प्यार है’, ‘कोई… मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ जैसी सुपरहिट फिल्मों ने दोनों की क्रिएटिव साझेदारी को नई पहचान दिलाई। हाल ही में राकेश रोशन ने यह भी कन्फर्म किया है कि ऋतिक ‘कृष 4’ का निर्देशन करेंगे, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
https://www.instagram.com/p/DHu0Kc7s1ip
फैंस ने इस पोस्ट को खूब पसंद किया और कमेंट्स में पिता-पुत्र की जोड़ी को आशीर्वाद दिया। एक यूजर ने लिखा, “यह पोस्ट पढ़कर आंखें नम हो गईं।” वहीं, दूसरे ने कहा, “आप दोनों की बॉन्डिंग बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है।”