KNEWS DESK – यशराज फिल्म्स की नई पेशकश ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और रिलीज के पहले ही दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे एक दमदार एंटरटेनर बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी, म्यूजिक और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। वहीं, अब फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे अहान पांडे को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है?
अहान पांडे की फीस: कितना लिया चार्ज?
फिलहाल, प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो YRF के नए कलाकारों की एक तय मानक फीस होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यशराज फिल्म्स अपने उभरते कलाकारों को 3 से 5 करोड़ रुपये तक की फीस देता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अहान पांडे ने करीब 4 करोड़ रुपये तक की रकम चार्ज की होगी।
सूत्र यह भी बताते हैं कि फिल्म में अहान की फीस अनीत पड्डा से थोड़ी अधिक है, जो इस फिल्म की फीमेल लीड के तौर पर नजर आ रही हैं।
60 करोड़ के बजट में बनी ‘सैयारा’
‘सैयारा’ को बनाने में कुल 60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म में बड़े बजट के एक्शन सीन, हाई क्वालिटी सिनेमेटोग्राफी और भव्य लोकेशंस को जगह दी गई है। यह एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है, जो यंग जनरेशन को खास तौर पर टारगेट कर रही है।
फिल्म ने पहले ही दिन ₹20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो कि इसके बजट के हिसाब से एक शानदार शुरुआत मानी जा रही है। यह फिल्म ‘स्काई फोर्स’, ‘जाट’, और ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों से आगे निकल चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर ये आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है।
केमिस्ट्री से लूटी महफिल
फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर फ्रेश और इमोशनल दिखती है। साथ ही, फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
फर्स्ट डे के आंकड़े और ऑडियंस रिव्यू को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘सैयारा’ जल्द ही हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। खास बात यह है कि YRF ने इस फिल्म को युवा स्टार्स के साथ प्रमोट किया है, जिससे नया टैलेंट भी फ्रंट पर आ रहा है।