अस्पताल में भर्ती पवनदीप राजन की तबीयत में सुधार, जानें कब मिल सकता है डिस्चार्ज

KNEWS DESK –  ‘इंडियन आइडल 12′ के विनर और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन का हाल ही में हुआ गंभीर सड़क हादसा उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। इस हादसे में पवनदीप को कई गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके स्वास्थ्य को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है।

दो-तीन दिन में मिल सकता है अस्पताल से छुट्टी

पवनदीप फिलहाल नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती हैं और आर्थोपेडिक्स टीम की देखरेख में इलाज जारी है। एक बातचीत में बताया कि सिंगर की तबीयत में अब काफी सुधार है और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

बता दें कि पवनदीप की कई सर्जरी की गई हैं और अब उनकी फिजियोथेरेपी भी शुरू हो गई है। डॉक्टरों की मानें तो सिंगर की हालत अब स्थिर है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

5 मई को पवनदीप राजन अपनी कार से उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे, तभी हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके ड्राइवर को नींद की झपकी गई थी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे एक खड़े कैंटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवनदीप को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।