शेफाली जरीवाला के निधन पर हिंदुस्तानी भाऊ हुए भावुक, बोले- अब फोन नहीं बजेगा…

KNEWS DESK –  ‘कांटा लगा’ गर्ल और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री गहरे शोक में डूबी है। एक ओर जहां फैंस और सितारे उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे हैं, वहीं उनके बेहद करीब रहे हिंदुस्तानी भाऊ का भावुक वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

“फोन में नाम है, लेकिन अब वो फोन नहीं बजेगा…”

TellyMasala पर शेयर हुए वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ ने नम आंखों से अपनी बहन समान शेफाली को याद किया। उन्होंने कहा, “साल में दो-तीन बार उसका फोन आता था… रक्षा बंधन के टाइम, गणपति बप्पा के टाइम… सुबह से लेकर शाम तक फोन बजता था। अभी भी फोन में उसका नाम सेव है, लेकिन अब वो फोन कभी नहीं बजेगा…” भाऊ की इस बात ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। वीडियो में उनकी गहरी वेदना साफ देखी जा सकती है।

एक और वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ मीडिया से घिरे हुए दिखाई दिए, जहां वे बार-बार अपने आंसू पोंछते नजर आए। उन्होंने कहा, “बहन को खोना किसे कहते हैं, अब महसूस हो रहा है। शेफाली सिर्फ एक अच्छी कलाकार नहीं, एक बेहद प्यारी बहन भी थी।” इस दौरान उन्होंने मीडिया से ज्यादा कुछ बात करने से परहेज किया और बार-बार यही कहा कि अभी कुछ बोलना बहुत मुश्किल है।

सोशल मीडिया पर उमड़ा भावनाओं का सैलाब

भाऊ के वीडियो पर फैंस के भावुक कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “भाऊ बहुत टूटे हुए हैं, उनकी हालत देख कर दिल भर आता है।” दूसरे ने कहा, “बहन को खोने का दर्द सिर्फ एक भाई समझ सकता है।” वहीं, कुछ ने लिखा, “हमने एक बेस्ट सोल खो दिया।”

राखी का रिश्ता था खास

बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली के बीच राखी का रिश्ता था। शेफाली हर साल उन्हें राखी बांधती थीं। भले ही खून का रिश्ता न था, लेकिन दोनों के बीच का अपनापन किसी सगे भाई-बहन से कम नहीं था।

शेफाली जरीवाला के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। उनके आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री, फैंस और करीबी दोस्तों को गहरा धक्का लगा है।