KNEWS DESK – दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी नई फिल्म “ठग लाइफ” को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन फिल्म की रिलीज से ज्यादा चर्चा उनके बयानों की हो रही है। हिंदी को लेकर कमल हासन की राय और कन्नड़ भाषा पर की गई टिप्पणी ने उन्हें विवादों में घेर लिया है। नतीजतन, “ठग लाइफ” कर्नाटक में रिलीज नहीं हो सकी है और फिल्म की कमाई पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
कन्नड़ को लेकर विवादित टिप्पणी
कमल हासन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि “कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है।” इस बयान को कर्नाटक में लोगों ने अपमानजनक बताया और व्यापक विरोध शुरू हो गया। जब उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इनकार कर दिया, जिससे मामला और तूल पकड़ गया।
प्रचार के दौरान हिंदी थोपने के मुद्दे पर कमल हासन ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मैं ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म का अभिनेता हूं, जिसमें तमिल और हिंदी भाषाओं के बीच प्रेम की कहानी थी। मैं खुद हिंदी जानता हूं, लेकिन जबरन किसी भाषा को थोपना ठीक नहीं है। हम बिना दबाव के भी भाषा सीख सकते हैं।”
कमल हासन ने कहा कि भाषा सीखना एक शैक्षिक प्रक्रिया है, और उस पर जबरदस्ती करने से इसका नुकसान होता है। उन्होंने केंद्र सरकार की तीन भाषा नीति पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि यह नीति भारत की भाषाई विविधता को नुकसान पहुंचा सकती है।
कर्नाटक में रिलीज पर रोक
कमल हासन के बयान के विरोध में कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने साफ कह दिया कि जब तक वह माफी नहीं मांगते, “ठग लाइफ” कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी। राजकमल फिल्म्स ने इस फैसले के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में सुरक्षा याचिका दायर की, लेकिन अदालत ने सख्त रुख अपनाया। अंततः प्रोड्यूसर को फिल्म की रिलीज रोकनी पड़ी।
फिल्म की कमाई पर असर
विवाद और नकारात्मक समीक्षाओं का असर फिल्म की कमाई पर साफ दिखा। “ठग लाइफ” ने अपने पहले तीन दिनों में भारत में महज ₹30 करोड़ की कमाई की, जो एक पैन-इंडिया फिल्म के लिहाज से बेहद कम मानी जा रही है। फिल्म की ओपनिंग धीमी रही और अब विवाद की वजह से इसका प्रदर्शन कई राज्यों में प्रभावित हो सकता है।