कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के नए पोस्ट से फैन्स की बढ़ी चिंता, कहा – ‘अल्लाह आपके साथ वो…’

KNEWS DESK –  टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी अभिनय यात्रा में कई मुकाम हासिल किए हैं। खासकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के किरदार ‘अक्षरा’ के रूप में वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। अपने मासूम चेहरे और चुलबुले अंदाज से लाखों दिलों में जगह बनाने वाली हिना खान के लिए साल 2024 मुश्किलों से भरा रहा है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने एक दिल दहला देने वाली खबर साझा की थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। हालांकि, उनकी हिम्मत ने सबको हैरान कर दिया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी को साझा करते हुए लाखों लोगों को प्रेरित किया।

कैंसर से जूझते हुए हिना की हिम्मत

हिना खान ने अपनी बीमारी के बारे में जब बताया था, तो उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और कैंसर से लड़ते हुए अपना इलाज जारी रखा। उन्होंने अपने इस संघर्ष की हर छोटी-बड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे उन्हें अपने चाहने वालों का ढेर सारा प्यार और समर्थन मिला।

नया इंस्टा पोस्ट: फैंस हुए कंफ्यूज

हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा था: “अल्लाह आपके साथ वो चमत्कार कर दे, जिसके लिए आप प्रार्थना कर रहे हैं।” इस पोस्ट के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। उनका सवाल यह है कि क्या हिना फिर से किसी परेशानी का सामना कर रही हैं या यह सिर्फ उनका आभार व्यक्त करने का तरीका है? हिना के फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वह फिर से किसी मुश्किल स्थिति में हैं या इस पोस्ट के जरिए वह किसी शुभकामना का आभार व्यक्त कर रही हैं।

Hina Khan New Post Viral

हिना खान का नया प्रोजेक्ट: ‘गृह लक्ष्मी’

इन दिनों हिना खान अपनी बीमारी के कारण नहीं, बल्कि अपने नए प्रोजेक्ट ‘गृह लक्ष्मी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह वेब सीरीज 16 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म EPIC ON पर स्ट्रीम हुई। हिना ने इस शो में एक मजबूत और बहादुर महिला का किरदार निभाया है, जो असल जीवन में उनके संघर्षों को भी दर्शाता है। हिना ने इस शो में अपनी बहादुरी और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीता है, जैसा कि उन्होंने असल जीवन में कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई में किया।

About Post Author