KNEWS DESK – टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से बेहद निजी और इमोशनल समारोह में शादी रचा ली है। इस खबर ने फैंस को तब चौंका दिया जब बुधवार को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। अब हिना खान ने अपनी शादी का एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इमोशन, प्यार और जिंदगी के संघर्षों की झलक देखी जा सकती है।
ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच लिया सात फेरे
हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इलाज के बीच उन्होंने अपने जीवन के सबसे अहम फैसले को अपनाते हुए रॉकी जायसवाल से शादी की। शादी की रस्में बेहद निजी थीं, लेकिन दिल को छू लेने वाला वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में हिना शादी की शपथ पढ़ती नजर आ रही हैं, वहीं रॉकी उन्हें पायल पहनाते दिखते हैं। इस पूरे पल में एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव नजर आता है।
वीडियो में हिना अपने पति के लिए दिल से निकले शब्द कहती हैं, “प्यार करना सुंदर होता है, लेकिन एक महिला को उसके सारे अनिश्चितताओं और खामियों के साथ अपनाना… यह दुनिया की सबसे बड़ी ब्लेसिंग होती है। मुझे नहीं पता कल क्या होगा, लेकिन आज के लिए, बहुत-बहुत धन्यवाद रॉकी।”
रॉकी ने बताया हिना को अपनी आत्मा
वहीं, रॉकी जायसवाल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने दिल की बात कैमरे के सामने कही। उन्होंने हिना को अपनी आत्मा और दिल बताया। रॉकी बोले, “वह सिर्फ मेरी दुनिया नहीं हैं, बल्कि मेरी आत्मा हैं। मुझे सब समझ आता है जब वह मुस्कुराती हैं। मुझे बस यह सुनिश्चित करना है कि वह हमेशा हंसती रहें। आई लव यू।”
हिना खान ने इस मौके पर एक सादा लेकिन बेहद क्लासी लुक चुना। उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ओपल ग्रीन साड़ी पहनी, जिस पर सोने और चांदी के धागों से महीन कढ़ाई की गई थी। उनकी ज्वेलरी भी इसी लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही थी। वहीं, रॉकी जायसवाल भी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
फैंस का उमड़ा प्यार
जैसे ही शादी की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने इस जोड़ी को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजीं। लोगों ने हिना की हिम्मत, प्यार और सकारात्मकता को सलाम किया। कई सेलेब्रिटीज ने भी इस जोड़ी को जीवन के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।