KNEWS DESK – टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। पिछले साल उन्होंने खुलासा किया था कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। बावजूद इसके, हिना ने कभी हार नहीं मानी और डटकर इस बीमारी का सामना कर रही हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान, हिना ने अपने फैंस से अपनी सेहत और इलाज से जुड़ी बातें इंस्टाग्राम के जरिए साझा की हैं।
हिना की इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार, फैंस और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। हाल ही में हिना ने रॉकी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल छू लिया। इस पोस्ट में उन्होंने रॉकी का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि कैसे वह हर पल उनके साथ खड़े हैं।
हिना ने लिखा, “तुमने मेरे हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया। जब मैंने अपने बाल शेव किए, तो तुमने भी ऐसा किया, और जब मेरे बाल बढ़ने लगे, तुमने भी अपने बाल बढ़ाने शुरू किए। तुमने हमेशा मेरा ख्याल रखा और मुझे यह भरोसा दिलाया कि तुम मेरे साथ हो। पैंडेमिक के दौरान जब हमने अपने पिता को खोया, तब भी तुमने मुझे सहारा दिया।”
हिना ने आगे कहा कि रॉकी ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया और उनकी जिंदगी को आसान बनाया। उन्होंने रॉकी से माफी मांगते हुए लिखा, “अगर मैंने कभी तुम्हें दुख पहुंचाया हो, तो मुझे माफ कर देना।” हिना और रॉकी की यह अटूट जोड़ी फैंस को प्रेरित कर रही है। फैंस हिना की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और उनकी ताकत की सराहना कर रहे हैं।