KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान इन दिनों एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं हिना इन हालातों में भी ज़िंदगी को खुलकर जीने का हौसला दिखा रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक बड़ा और दिल छू लेने वाला सरप्राइज दिया है—हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है।
गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
हिना और रॉकी ने बेहद निजी और सादे तरीके से सात फेरे लिए। किसी को भनक तक नहीं लगी कि ये कपल शादी की प्लानिंग कर रहा है। शादी के कुछ वक्त बाद हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैंस को दी।
तस्वीरों के साथ हिना ने एक बेहद इमोशनल कैप्शन भी लिखा, “दो अलग जहानों को जोड़कर हमने एक दुनिया बना ली है। अपने सारे गिले-शिकवे मिटाकर एक ऐसा रिश्ता बना लिया है जो जीवन भर के लिए है। आज से हम एक-दूसरे के हो गए हैं।” हिना के इस पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया है। बीमारी से जूझते हुए इस तरह जिंदगी को अपनाने का उनका जज्बा सराहना के काबिल है।
ब्राइडल लुक में छाईं हिना, साड़ी में लगीं अप्सरा जैसी
हिना ने शादी के लिए ओपल ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहनी, जिसे डिज़ाइन किया था मनीष मल्होत्रा ने। साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर कलर की शाइनी चुन्नी और बेहद सॉफ्ट ज्वैलरी कैरी की। उनका मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल उनके लुक को और भी निखार रहा था।
वहीं, रॉकी जायसवाल ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनकर खुद को दूल्हा राजा के रूप में सजाया।
फैंस ने बरसाया प्यार, बोले– ‘तुम दोनों को सलाम’
हिना खान और रॉकी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। फैंस जमकर प्यार और दुआएं दे रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, “तुमने साबित कर दिया कि प्यार मुश्किल वक्त में और मजबूत हो जाता है।” वहीं कुछ ने लिखा, “तुम्हारा साहस और प्यार इंस्पिरेशन है।”