KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुराने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने बिपाशा बसु को लेकर कुछ कमेंट किए थे, जो लोगों को नागवार गुज़रे। मृणाल ने न सिर्फ बिपाशा की बॉडी पर टिप्पणी की थी, बल्कि उन्हें “मर्दाना मसल्स वाली लड़की” जैसा शब्द भी कहा था। बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर मृणाल को ट्रोल किया जाने लगा और बिपाशा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। विवाद बढ़ता देख मृणाल ने तुरंत सामने आकर बिपाशा और फैंस से माफी मांग ली।
हिना खान ने दिया मृणाल को समर्थन
इस पूरे मामले में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी सामने आईं और मृणाल के माफी मांगने के फैसले की सराहना की। हिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उन्हें मृणाल पर गर्व है क्योंकि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की।

हिना ने लिखा, “बुद्धि ज्ञान के पेड़ का फल है, जो अनुभवों में निहित है। हमारे सोशल स्किल्स, कम्युनिकेशन और समझ समय के साथ विकसित होते हैं। हम सब गलतियां करते हैं, खासकर जब हम युवा होते हैं। मैं मृणाल से रिलेट कर सकती हूं, क्योंकि मैंने भी अपने अतीत में कई बेवकूफी भरी गलतियां की हैं।”
बदलाव की सीख
हिना ने आगे कहा कि बड़े एक्सपोज़र को संभालने का हुनर हर किसी के पास नहीं होता, लेकिन वक्त के साथ इंसान बदलता है, दयालु और करुणामय बनता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमें एक-दूसरे को गिराने के बजाय उठाना चाहिए और एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखना चाहिए।
अपने पोस्ट में हिना ने बिपाशा बसु की भी खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा कि बिपाशा पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा हैं और मृणाल भी एक शानदार महिला हैं। हिना ने खुशी जताई कि मृणाल ने अपनी गलती मानकर माफी मांगने का साहस दिखाया, जो परिपक्वता और विनम्रता की निशानी है।