KNEWS DESK – टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने फादर्स डे के मौके पर अपने दिवंगत पिता को याद कर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके चाहने वालों की आंखें नम कर दीं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना ने इस खास दिन अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपने पिता की गोद में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। यह फोटो न सिर्फ उनकी मासूमियत बयां करती है, बल्कि एक पिता-बेटी के खूबसूरत रिश्ते की मिसाल भी पेश करती है।
पोस्ट में छलका बेटी का दर्द
ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर के साथ हिना ने लिखा, “क्या लिखूं मैं… पापा आपकी बहुत याद आती है। हमेशा आपकी सबसे स्ट्रॉन्ग बेटी.” इस एक लाइन में हिना का भावनात्मक जुड़ाव और पिता के प्रति उनकी गहरी यादें साफ झलकती हैं। तस्वीर में छोटी हिना सफेद फ्रॉक में हैं और उनके पिता उन्हें गोद में उठाए हुए मुस्कुरा रहे हैं। यह फोटो किसी वाटर पार्क की है, जहां दोनों साथ में अच्छा समय बिता रहे थे।
फैंस ने दिया भावनात्मक साथ
हिना की इस पोस्ट पर फैंस की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। किसी ने लिखा, “आप पापा की सबसे स्ट्रॉन्ग गर्ल हो,” तो किसी ने लिखा, “हमारी दुआएं हमेशा आपके साथ हैं।” कई यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी और हिना के लिए हिम्मत बनाए रखने की दुआएं शेयर कीं।

2021 में हुआ था हिना के पिता का निधन
बता दें कि हिना खान के पिता का निधन साल 2021 में हार्ट अटैक के चलते हुआ था। उस समय हिना किसी शूट के सिलसिले में श्रीनगर में थीं। जैसे ही उन्हें यह दुखद खबर मिली, वह तुरंत मुंबई लौट आईं। हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें कुछ समय के लिए खुद को आइसोलेट भी करना पड़ा था। उस कठिन समय में हिना ने खुद को संभालते हुए अपने परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं।