हिना खान ने बॉयफ्रेंड के लिए शेयर किया पोस्ट, रॉकी जायसवाल ने जताई नाराजगी

KNEWS DESK –  टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल भरे दौर से गुजर रही हैं, लेकिन इस कठिन समय में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने हर कदम पर उनका साथ दिया। हिना, जो अपनी कैंसर से लड़ने की जर्नी को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं, ने हाल ही में रॉकी के सपोर्ट और प्यार को लेकर एक खास पोस्ट किया। हालांकि, इस पोस्ट ने रॉकी को थोड़ा नाराज कर दिया, और उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर की।

हिना का इमोशनल पोस्ट

हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने और रॉकी के रिश्ते पर बात की। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आपके वही रिश्ते सच्चे होते हैं, जो मुश्किल समय में आपके साथ खड़े रहते हैं।” हिना ने रॉकी को टैग करते हुए लिखा, “आपने मेरी बहुत मदद की है। आपने मुझे हील करने में बहुत सपोर्ट किया।”

रॉकी ने क्यों जताई नाराजगी?

हिना के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद रॉकी ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “अब बस भी करो, वरना मैं तुम्हारे लिए बड़े-बड़े निबंध लिखना शुरू कर दूंगा।” रॉकी का ये मजाकिया जवाब साफ करता है कि उन्हें बार-बार पब्लिकली हिना का उनकी तारीफ करना थोड़ा असहज कर रहा है।

हिना ने दिया प्यारा जवाब

रॉकी के जवाब पर हिना ने भी हंसते हुए लिखा, “हां, मुझे पता है कि आपको ज्यादा पब्लिक अटेंशन पसंद नहीं है।” इस जवाब से यह साफ है कि रॉकी मीडिया और फैंस की नजरों में ज्यादा आना पसंद नहीं करते हैं, और यही उनकी नाराजगी की वजह है।

रॉकी का सपोर्ट बना मिसाल

हिना खान की मुश्किल घड़ी में रॉकी ने अपना सिर मुंडवाकर न केवल उनका हौसला बढ़ाया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सच्चे रिश्ते हर परिस्थिति में साथ खड़े रहते हैं।