हिना खान ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा – ‘रास्ता नजर न आए तब…’

KNEWS DESK –  टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ गुपचुप शादी कर ली। शादी की तस्वीरों ने फैंस को सरप्राइज जरूर किया, लेकिन इसी बीच अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश ने हिना और उनके परिवार को भी झकझोर कर रख दिया। इस घटना से आहत होकर हिना ने अपनी वेडिंग पार्टी भी रद्द कर दी।

प्राइवेट सेरेमनी में हुई शादी

हिना खान ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह और रॉकी जायसवाल पारंपरिक लुक में नजर आए। शादी की यह सेरेमनी बेहद निजी रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। हिना ने शादी के बाद वादा किया था कि वह अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स और फैन्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखेंगी।

प्लेन क्रैश के चलते पार्टी कैंसिल, फैंस से मांगी माफी

लेकिन शादी के बाद हिना का रिसेप्शन प्लान उस समय रुक गया, जब अहमदाबाद में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में कई यात्रियों की जान चली गई। हिना इस हादसे से इतनी आहत हुईं कि उन्होंने तुरंत फैसला लिया कि वह अपनी पार्टी को रद्द कर देंगी। मीडिया से बात करते हुए हिना ने हाथ जोड़कर फैंस और दोस्तों से माफी मांगी और कहा कि इस समय जश्न मनाना सही नहीं होगा।

इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया भावुक पोस्ट

इस दर्दनाक हादसे के बाद हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक और भावुक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, “रास्ता नजर न आए तब अल्लाह पर ज्यादा यकीन रखो।” इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस चिंतित हो गए। कइयों ने कयास लगाए कि शायद हिना न केवल हादसे से दुखी हैं, बल्कि अपनी बीमारी और मानसिक हालत को लेकर भी संघर्ष कर रही हैं।

क्रैश पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले हिना ने अहमदाबाद हादसे को लेकर भी एक संवेदनशील पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “दिवंगत आत्माओं के लिए प्रेयर। अभी भी इस दुखद खबर को डायजेस्ट नहीं कर पा रही हूं। क्या दुखद घटना है। अफसोस।” उनकी इस पोस्ट पर हजारों फैंस और सेलेब्स ने सहानुभूति जताई और इस दर्द को साझा किया।