KNEWS DESK – टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों एक बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। वे ब्रेस्ट कैंसर स्टेज थ्री से जूझ रही हैं, लेकिन उनकी हिम्मत, मुस्कान और आत्मविश्वास लोगों के लिए मिसाल बन गई है। इस मुश्किल घड़ी में भी हिना अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए हर पल को शेयर कर रही हैं।
)
गुलाब सी खूबसूरत हिना का नया अंदाज
हाल ही में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में हिना ने रेड कलर का डीप नेक गाउन पहना है, जिसके ऊपर गुलाब के फूल के डिजाइन वाला एक शानदार श्रग भी नजर आ रहा है। इस लुक में हिना किसी खिले हुए गुलाब की तरह नजर आ रही हैं।
)
Hina Khan
कॉन्फिडेंस से लबरेज लुक
हिना की इन तस्वीरों में उनका कॉन्फिडेंस और खूबसूरती दोनों ही साफ झलकते हैं। हर फोटो में वे दिलकश अंदाज़ में पोज दे रही हैं, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। हिना ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को कर्ली और खुला रखा है, साथ में सेटल मेकअप, गले में एक डायमंड नेकलेस और हाथ में एक रिंग ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं।
)
फैंस के लिए बनीं प्रेरणा
हिना खान का यह अंदाज सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक प्रेरणा भी है। इतनी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी उन्होंने जिस तरह से खुद को संवार कर पेश किया है, वह उनके जज्बे की मिसाल है। उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास, लोगों को यह सिखा रहा है कि ज़िंदगी चाहे कितनी भी मुश्किल हो, उसे खूबसूरती और हिम्मत से जीया जा सकता है।
)
बता दें कि ये तस्वीरें हाल ही में हुए एक फैशन इवेंट की हैं, जहां हिना ने रेड कार्पेट पर शिरकत की थी। उसी इवेंट के लुक को उन्होंने अब फैंस के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।