हनीमून पर पति रॉकी जायसवाल संग क्वालिटी टाइम बिता रहीं हिना खान, शेयर की प्यारी तस्वीरें

KNEWS DESK –   टीवी की फेवरेट स्टार हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग अचानक शादी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से उबरने के दौरान ही हिना ने सात फेरे लिए। लेकिन अब जब उन्होंने नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है, तो वो जमकर हर लम्हे का आनंद भी ले रही हैं।

हिना और रॉकी की सीक्रेट वेडिंग बनी चर्चा का विषय

हिना और रॉकी की शादी बेहद निजी और सीमित लोगों की मौजूदगी में हुई। इस सीक्रेट वेडिंग के फोटोज बाद में सामने आए और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। अपनी शादी के अगले ही दिन काम पर लौटने वाली हिना की प्रोफेशनल डेडिकेशन को भी लोगों ने खूब सराहा।

गोवा में मना रहीं हनीमून!

अब हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कपल हनीमून मना रहा है। हिना और रॉकी इस समय गोवा में हैं और वहां से दिल को सुकून देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।

एक वीडियो में समंदर किनारे रेत पर हार्ट शेप बना हुआ नजर आ रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में दोनों ड्रिंक्स एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हिना ने एक कैप्शन में लिखा, “Cheers to life!” जिससे फैंस को यकीन हो गया कि ये उनके हनीमून का ही हिस्सा है।

फूड से लेकर फन तक, हर लम्हा कर रहीं एन्जॉय

हिना ने गोवा के खास बटर गार्लिक प्रॉन्स की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और बताया है कि उन्हें ये खाना बेहद पसंद आया। एक्ट्रेस हर पल को कैमरे में कैद कर रही हैं और फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। तस्वीरों में उनके चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक साफ बता रही है कि वो इस वक्त जिंदगी को पूरे दिल से जी रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना और रॉकी दोनों जल्द ही रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। प्रोफेशनल लाइफ में दोनों एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, और पर्सनल लाइफ में भी एक-दूसरे को भरपूर स्पेस और प्यार दे रहे हैं।