KNEWS DESK – टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से लड़ते हुए न सिर्फ अपनी सेहत संभाली, बल्कि अब वह दोबारा टीवी पर्दे पर भी लौट आई हैं। फिलहाल वह कलर्स के शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। हालांकि, हिना ने हाल ही में खुलासा किया कि कैंसर डायग्नोसिस के बाद उन्हें लंबे समय तक काम के ऑफर्स नहीं मिले।
काम न मिलने का दर्द
एक बातचीत में हिना ने कहा, “ये सब होने के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम करना चाहती हूं, लेकिन महसूस कर सकती हूं कि कई लोग अभी भी मेरे साथ काम करने से कतरा रहे हैं। किसी ने सीधे तौर पर नहीं कहा, लेकिन माहौल से ये बात साफ होती है।”
https://www.instagram.com/p/DM7-yz8p3FF/
उन्होंने आगे कहा, “कोई बात नहीं, मुझे ये नॉर्म तोड़ना होगा। शायद पति पत्नी और पंगा ऐसा कर दे। मैं ऑडिशन देने के लिए भी तैयार हूं। सच तो ये है कि पिछले एक साल से किसी ने काम के लिए फोन नहीं किया था।”
करियर में नई शुरुआत
हिना खान का कहना है कि बीमारी से लड़ने के बाद अब वह पूरी तरह तैयार हैं और चाहती हैं कि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलें। टीवी इंडस्ट्री में हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद वह कसौटी जिंदगी की 2, खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 जैसे हिट शोज का हिस्सा रहीं।
इस वक्त हिना अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं, और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीमारी से जंग जीतने के बाद उनका स्क्रीन पर लौटना उनके फैंस के लिए प्रेरणा से कम नहीं है।