हिना खान ने रोज़लीन खान को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा – ‘जीरो बकवास की ‘स्टेज’ को…’

KNEWS DESK – टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हिना को कैंसर डिटेक्ट हुआ है, जिसके बाद से वह ट्रीटमेंट करवा रही हैं और फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट्स भी देती रहती हैं। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस रोज़लीन खान ने हिना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि हिना खान अपने कैंसर को लेकर गलत जानकारी फैला रही हैं और सिर्फ पॉपुलैरिटी पाने के लिए इस बीमारी का इस्तेमाल कर रही हैं। हालांकि, अब तक हिना खान ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है। हिना ने अपने अंदाज में करारा जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हिना खान ने वीडियो पोस्ट कर किया करारा पलटवार

रोज़लीन खान के आरोपों के बाद फैंस लगातार हिना खान से जवाब देने की उम्मीद कर रहे थे। आखिरकार, हिना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मस्त अंदाज में एक ड्रिंक एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। हिना ने इस वीडियो के जरिए बिना किसी का नाम लिए हेटर्स को जवाब दिया है।

वीडियो में हिना खान ने एक गिलास में स्ट्रॉ डालकर ड्रिंक एन्जॉय कर रही हैं। चेहरे पर एक रिलैक्स और खुशहाल एक्सप्रेशन है, जो दिखाता है कि वह किसी भी तरह की बकवास को इग्नोर कर रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि इस बीच मैं अपने कमरे में, जीरो बकवास की ‘स्टेज’ को एन्जॉय करते हुए। इसके अलावा हिना ने लिखा: “अपना ऑरा साफ कर रही हूं, एक बार में एक घूंट.. ऊप्स!”

हिना ने यहां ‘स्टेज’ शब्द का खासतौर पर इस्तेमाल किया, क्योंकि रोज़लीन खान ने उनके कैंसर स्टेज पर सवाल उठाए थे। इस वीडियो के जरिए हिना ने न सिर्फ आरोपों का मजाक उड़ाया, बल्कि यह भी दिखाया कि वह किसी भी नकारात्मकता से प्रभावित नहीं हो रही हैं।

फैंस का सपोर्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हिना खान के इस वीडियो को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। वीडियो पोस्ट होते ही #StayStrongHina और #HinaKhanQueen जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे। फैंस ने हिना की तारीफ करते हुए कहा, हिना खान ने बेस्ट रिप्लाई दिया, बिना कुछ कहे सबकुछ कह दिया!  एक यूजर ने लिखा, जो भी हिना को लेकर अफवाह फैला रहे थे, अब उन्हें जवाब मिल गया है!  कई लोगों ने रोज़लीन खान की आलोचना करते हुए कहा: “बीमारी पर राजनीति करना बंद करो, हिना खान एक फाइटर हैं! हिना खान ने अपने इस जवाब से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मजबूत महिला भी हैं, जो किसी भी निगेटिविटी से घबराने वाली नहीं हैं।

About Post Author