KNEWS DESK – 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस बर्बर हमले के बाद आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटी तक स्तब्ध हैं। ऐसे में कश्मीर की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने भी अब इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक लंबा और भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए न केवल अपना दुख जाहिर किया बल्कि पूरे देश से माफी भी मांगी है।
दिल टूटने वाली इमोजी से शुरू हुई प्रतिक्रिया
हमले वाले दिन हिना ने केवल एक दिल टूटने वाली इमोजी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। हालांकि, उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स उम्मीद कर रहे थे कि एक कश्मीरी होने के नाते हिना इस गंभीर मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया देंगी। और अब, उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपना पक्ष सामने रखा है।
हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, शोक, संवेदना, और एक अंधकारमय दिन। आंखें नम हैं। यह हमला क्रूरता की पराकाष्ठा है। जो लोग इस हमले के ज़िम्मेदार हैं, उन्होंने अपने आप को मुसलमान कहकर जो किया, वो न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि इस्लाम के भी खिलाफ है।
उन्होंने आगे लिखा, मैं सोच भी नहीं सकती कि किसी को गन प्वाइंट पर अपने धर्म को छोड़ने पर मजबूर किया जाए। बतौर मुस्लिम और भारतीय, मेरा दिल इस घटना से टूट गया है। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगती हूं जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपने परिजनों को खोया है।
हिना ने अपनी पोस्ट में आज के कश्मीर की स्थिति पर भी बात की और अपील की कि अब वक्त आ गया है जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट हो। उन्होंने लिखा, ना कोई राजनीति, ना कोई मजहब… हमें एक राष्ट्र के तौर पर खड़ा होना होगा। सिर्फ एक भारतीय बनकर इस दर्द को बांटना होगा।