हिना खान और फराह खान की गपशप भरी शाम, कश्मीरी यखनी पुलाव और नदरू ने बढ़ाया स्वाद

KNEWS DESK – अभिनेत्री हिना खान, जो अपनी ताकत और जज्बे से कैंसर से जंग लड़ रही हैं, हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान के घर मेहमान बनीं। इस मुलाकात में जहां एक तरफ दिल खोलकर बातचीत हुई, वहीं दूसरी ओर कश्मीरी डिश यखनी पुलाव और नदरू का स्वाद शाम को और खास बना गया।

फराह खान के घर पर शानदार मेहमान नवाजी

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास शाम की कुछ झलकियां शेयर कीं। उन्होंने फराह खान की तारीफ करते हुए लिखा, “फराह खान शानदार इंसान हैं और उनका दिल भी उतना ही बड़ा है। उनके हाथों का बना यखनी पुलाव और नदरू अद्भुत था।” हिना ने यह भी बताया कि फराह ने खासतौर पर उनके लिए ये डिशेज तैयार कराईं, और इसके लिए उन्होंने शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार का भी आभार व्यक्त किया।

क्या है यखनी पुलाव और नदरू?

यखनी पुलाव कश्मीर की मशहूर और बेहद स्वादिष्ट डिश है, जिसे खास मसालों, चावल और चिकन के साथ तैयार किया जाता है। यह डिश न सिर्फ स्वाद में बल्कि पोषण में भी भरपूर होती है। नदरू, जो कि कमल के तने से बनाई जाने वाली सब्जी है, फाइबर, पोटेशियम, आयरन और विटामिन्स से भरपूर होती है। यह डिश स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक मानी जाती है।

हिना खान ने इस शाम को यादगार बताया। उन्होंने लिखा, “हमने खूब हंसी-मजाक किया, मस्ती की और दिल को छू लेने वाली कहानियां साझा कीं। यह शाम मेरे लिए बेहद खास थी। फराह खान को उनके खूबसूरत घर में बुलाने और इतनी शानदार मेजबानी के लिए दिल से धन्यवाद।”

हिना का स्टाइलिश अवतार

इस खास मौके पर हिना खान ने ऑरेंज हाई-नेक टॉप और बर्न ऑरेंज लॉन्ग स्कर्ट पहनी। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर में हिना और फराह कैमरे के लिए पोज देती नजर आईं, वहीं बाकी तस्वीरों में हिना सिंगल पोज देते और खाना खाते हुए दिखीं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.