शेफाली जरीवाला के निधन से सदमे में हिमांशी खुराना, कहा – ‘शायद बिग बॉस का घर शापित है’

KNEWS DESK –  टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया है। शुक्रवार की देर रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद वह अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाई गईं। खबर सुनते ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई स्तब्ध है और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है।

हिमांशी खुराना ने जताया दुख, बिग बॉस को बताया ‘शापित’

शेफाली जरीवाला के निधन पर पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना का रिएक्शन बेहद भावुक कर देने वाला रहा। हिमांशी और शेफाली की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ के घर में हुई थी, जहां दोनों की गहरी दोस्ती देखने को मिली थी। शेफाली के निधन की खबर मिलते ही हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बिग बॉस, मुझे लगता है कि वह जगह ही शापित है।” इसके साथ उन्होंने टूटे दिल का इमोजी भी जोड़ा, जो उनके दर्द को बयां कर रहा था।

पारस छाबड़ा भी हुए भावुक

‘बिग बॉस 13’ में शेफाली के करीबी रहे एक्टर पारस छाबड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने शेफाली के साथ एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, “किसकी जिंदगी कितनी है, कोई नहीं जानता। ओम शांति।” इस मैसेज के साथ उन्होंने भी टूटे दिल और रोने वाले इमोजी लगाए, जो उनके दुख को दर्शा रहे थे।

पारस और शेफाली की दोस्ती बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी और शो के बाद भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी रही। कुछ दिनों पहले ही शेफाली, पारस के पॉडकास्ट में नजर आई थीं और दोनों की बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

लंबे समय से थीं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां

शेफाली जरीवाला ने एक बार खुद खुलासा किया था कि वह 15 साल तक मिर्गी (Epilepsy) से जूझ चुकी हैं। इसके लिए वह लंबे समय तक इलाज भी करवा रही थीं। हालांकि, उनकी तबीयत को लेकर बीते कुछ समय में कोई गंभीर जानकारी सामने नहीं आई थी। फिलहाल शेफाली के निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है, लेकिन उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

सितारों ने दी श्रद्धांजलि

मीका सिंह, रश्मि देसाई, अली गोनी समेत कई सेलेब्रिटीज ने शेफाली के निधन पर शोक जताया है। हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहा है।