हरियाणवी डांसर सपना चौधरी दूसरी बार बनीं मां, बेटे के नामकरण में पहुंचे 30 हजार लोग

KNEWS DESK –  हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। सपना चौधरी दूसरी बार मां बनी हैं, और उनके दूसरे बेटे का नामकरण हाल ही में एक इवेंट में किया गया। यह खास जानकारी पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने खुद स्टेज पर साझा की, जब सपना और उनके पति वीर साहू के साथ हजारों की भीड़ के सामने इस शुभ अवसर का जश्न मनाया गया। सपना ने हमेशा की तरह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को भी बेहद निजी रखा, जिससे यह खबर अचानक आई और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

Sapna Choudhary facebook live session with fans on ccorona pandemic and  future planning, raised questions on Arvind Kejriwal | फेसबुक लाइव: मां बनने  के बाद पहली बार फैन्स से रूबरू हुईं सपना

दूसरे बेटे का नाम: शाह वीर

सपना चौधरी और वीर साहू के पहले बेटे का नाम पोरस रखा गया था, और अब उनके दूसरे बेटे का नाम ‘शाह वीर’ रखा गया है। नामकरण समारोह 11 नवंबर को हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में आयोजित किया गया, जहां सपना और वीर अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खुशी के मौके का जश्न मनाते नजर आए। इस समारोह में बब्बू मान ने सपना के बेटे का नाम बताते हुए माहौल में जोश भर दिया, और लोगों ने जोरदार तालियों और सीटी बजाकर इस खास पल का स्वागत किया।

बब्बू मान ने दी लाइव परफॉर्मेंस

इस खास मौके पर बब्बू मान ने न केवल सपना के बेटे के नाम का ऐलान किया बल्कि एक शानदार लाइव परफॉर्मेंस भी दी। हरियाणा के इस छोटे से गांव में बब्बू मान की परफॉर्मेंस के लिए लगभग 30 हजार लोग जुटे। सपना ने समारोह में सूट और सिर पर दुपट्टा पहन रखा था, और वीर साहू सफेद कुर्ता पायजामा में दिखाई दिए। दोनों ने अपने बेटे के नामकरण में आए सभी मेहमानों और फैंस का धन्यवाद किया।

सपना चौधरी और वीर साहू की सीक्रेट वेडिंग

सपना चौधरी और वीर साहू ने साल 2020 में बेहद गुपचुप तरीके से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही सपना ने अपने पहले बेटे के जन्म की खुशखबरी भी साझा की थी। उस वक्त भी उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को फैंस से छिपाए रखा था, और इस बार भी उन्होंने दूसरे बेटे की प्रेग्नेंसी को लेकर चुप्पी बनाए रखी। हालांकि अब फैंस उनके इस सरप्राइज का स्वागत करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे हैं।

फैंस ने दी ढेरों बधाइयाँ

सोशल मीडिया पर सपना चौधरी और वीर साहू को फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। लोग न केवल उनके परिवार में नए सदस्य के आगमन पर खुश हैं, बल्कि सपना के इस खास मौके को इतने सुंदर ढंग से साझा करने के लिए उनकी सराहना भी कर रहे हैं। बब्बू मान द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद सपना और उनके बेटे शाह वीर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

About Post Author